Site icon SHABD SANCHI

व्हाइट टाइगर सफारी के बाद अब विंध्य में बनेगा Cow Safari

govansh-

govansh-

Cow Safari in MP: मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपने सतना दौरे पर कहा कि चित्रकूट की बगदरा घाटी में गोवंश संरक्षण के लिए काऊ सफारी के रूप गौ अभयारण्य विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पुराने समय से गौमाता के प्राकृतिक रहवास के रूप में जाना जाता रहा है.

Satna Cow Safari: देश की पहली व्हाइट टाइगर सफारी के रूप में सतना जिला अपनी पहचान बना चुका है. हाल ही में मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सतना दौरा किया। उन्होंने इस दौरान सतना में काऊ सफारी बनाने की बात कही है. डिप्टी सीएम ने कहा कि मझगवां के जंगल में बगदरा घाटी गोचर के लिए बेहतर जगह है. जहां पर बहुतायत संख्या में गोवंश इकट्ठा होता है. दस हजार गोवंश को संरक्षण मिल सकता है. इससे न सिर्फ गोवंश सुरक्षित होगा बल्कि किसानों की फसल भी सुरक्षित रहेगी। लिहाजा काऊ सफारी के रूप में जल्द गोवंश अभयारण्य बनाए जाने की बात कही है.

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि चित्रकूट के बगदरा घाटी में गोवंश संरक्षण के लिए काऊ सफारी के रूप में गोवंश अभयारण्य बनाया जाएगा। यह क्षेत्र पुराने समय से गौवंश के प्राकृतिक रहवास के रूप में जाना जाता रहा है. बगदरा घाटी में सड़क के दोनों ओर बीस-बीस हेक्टेयर क्षेत्र को फेनसिंग कर वन्य जीवों से सुरक्षित किया जाएगा।

राजस्व भूमि के 50 एकड़ जमीन पर गौशाला एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। डिप्टी CM बगदरा में गौ-अभयारण्य विकसित करने की कार्ययोजना की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौ अभयारण्य की तर्ज पर यहां भी दानदाताओं और जनसहयोग से गौशाला के संचालन में सहयोग लिया जाएगा। गौवंश के संरक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम दस हजार गायों के संरक्षण के लिए गौ अभयारण्य विकसित किए जाने के प्रयास होने चाहिए।

सतना के प्रभारी कलेक्टर डॉ.परीक्षित झाड़े और जिला वनमंडल अधिकारी (DFO) विपिन पटेल ने बगदरा घाटी में बनाए जाने वाले गौ अभयारण्य की रुपरेखा और कार्य योजना पेश की. गौ अभयारण्य में लगभग बीस हजार गौवंशीय पशुओं को रखने की व्यवस्था की जाएगी।

Exit mobile version