Covid Positive Death : साल 2020 में कोरोना ने मौत का तांडव दिखाया था, जिसे अब तक लोग भूल भी नहीं पाए थे कि एक बार फिर Covid के नए वैरिएंट (Covid New Variant) ने देश में एंट्री कर ली। दिल्ली, मुंबई से लेकर केरल तक कोरोना ने पैर पसार लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में अकेले 104 कोरोना के एक्टिव मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एक हफ्ते के अंदर के 99 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। यही हाल केरल का भी है। केरल में 430 कोरोना के केसेस सामने आए हैं जबकि महाराष्ट्र में 209 कोरोना मामले सामने आ चुके हैं। अब पूरे भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 से भी पार पहुंच चुकी है, जो कि नागरिकों के लिए चिंता की बात है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों में स्वास्थ्य प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं।
केरल में Covid के सबसे ज्यादा एक्टिव केस
इस बार कोरोना वायरस की सबसे अधिक लहर केरल में देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार केरल में सबसे ज्यादा कोविड के नए वेरिएंट से संक्रमित मामले सामने आए हैं। केरल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 430 पहुँच चुकी है। जबकि महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली 104 कोरोना के एक्टिव मामले पाए गए हैं। इसके आलावा कर्नाटक में 47, गुजरात में 83, हरियाणा में 9, राजस्थान में 13 और पश्चिम बंगाल में 12 और उत्तर प्रदेश में 15 कोरोना के नए केस मिले हैं। पुडुचेरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 और सिक्किम में एक कोविड पॉजिटिव केस मिला है। अंडमान और निकोबार, असम, बिहार आदि में भी कोई एक्टिव केस नहीं है। देशभर में कुल मरीजों की संख्या 1009 हो गई हैं। ये संख्या तेजी से बढ़ रही है।
इन राज्यों में हुई Covid के नए वैरिएंट से मौत
इस बार कोरोना वायरस के आते ही मौतों का तांडव भी शुरू हो चुका है। रविवार को कर्नाटक में कोरोना संक्रमित मरीज की पहली मौत हुई है। यह महिला में कोरोना संक्रमण पाया गया था, इसके बाद महिला की मौत हो गई। इसके बाद महाराष्ट्र के थाणे में कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत हो गई। मुंबई में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने की लोगों से अपील
Covid के नए वरिएंट (कोरोना वायरस) से चार मौते होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभागों ने लोगों से भीड़ में मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। हालांकि सरकारें कह रही हैं कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य प्रशासन को निर्देश दिए हैं कोविड के नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बढ़ती जाए। साथी अस्पतालों में कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए उचित व्यवस्थाएं की जाए।
NB.1.8.1 और LF.7 हैं Covid के नए वैरिएंट
दरअसल, भारत में अब तक कोरोनावायरस के दो नए वेरिएंट पाए गए हैं।भारतीय SARS-CoV-2 जिनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 भारत में पाए गए हैं। इनमें से NB.1.8.1 का एक मामला अप्रैल में तमिलनाडु में मिला, जबकि LF.7 के चार मामले मई में रिपोर्ट हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इन दोनों वेरिएंट्स को “Variants Under Monitoring” यानी निगरानी वाले वेरिएंट्स की श्रेणी में रखा है। इन्हें न तो “Variants of Concern” (VOC) और न ही “Variants of Interest” (VOI) के रूप में बांटा गया है। दावा किया जा रहा है कि भारत में कोविड 19 के जो नए वेरिएंट पहले हैं वो यही दोनों हैं।
यह भी पढ़े : खूब तपाएंगे सूर्य देवता! गर्मी, जानिए कैसे बढ़ रही है हर साल गर्मी की ताप