Covid-19 Cases in India: साल 2023 अपनी आखिरी पड़ाव पर खड़ा है और नाए साल की राह ताक रहा है. लोग भी नए साल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें है. इस खबर से परे कि कोरोना एक बार फिर पूरे देश में तेज़ी से अपना पैर पसारने लगा है. आपको बता दें कि देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़ कर 3997 के करीब पहुंच चुकी है. 24 घंटे के अंदर 743 नए केस सामने आये हैं जिनमे से सात के मरने की खबर भी सामने आ रही है.
केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने जारी किया रिपोर्ट
Covid-19 Cases in India: कोरोना का यह नया वेरिएंट तेज़ी से अपना पैर पसारने लगा है. केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बीते दिन 797 नए केस मिले थे जो कि घट कर आज 743 के करीब पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि नए केसों की संख्या में तो गिरावट दर्ज़ की गयी है लेकिन COVID से मरे लोगो की संख्या में वृद्धि हुई है. आंकड़ों के अनुसार बीते दिन 5 लोगों की मौत हुई थी तो वही आज 7 लोगों के मरने की खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक़ अगर आपको राज्यों का नाम बताएं तो केरल में तीन, कर्नाटक में दो और छतीशगढ और तमिलनाडु में एक-एक लोगों की मरने की खबर आ रही है.
Also read: Gold Man Of Indore: कुल्फी बेचने वाला बना ‘इंदौर का गोल्ड मैन’
अब तक इतने लोगों की हुई मौत
बात COVID के इस नए वेरिएंट जेएन.1 की करें तो 28 दिसंबर तक देश में कुल 145 मामले दर्ज कियेद गए थे. जिसका पहला मामला भारत में कोरोना का हब रह चुके केरला में दर्ज किया गया था. केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय ने रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि 2020 के बाद अबतक देश में कुल 4 करोड़ 50 लाख 12 हजार 484 केस सामने आएं हैं. और इससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 5 लाख 33 हज़ार 358 हो गई है.
visit our youtube channel: Shabd Sanchi