पटाखा बीमा: महज ₹5 में पाएं 50 हजार का कवर! जानें इस कंपनी का प्लान

Firecrackers Insurance Policy: आज से महज 3 दिनों बाद दिवाली का त्योहार है. दिवाली के पावन पर्व में लोग खुशियां बांटते है और साथ में पटाखें जलाते हैं. दिवाली के दिन पटाखे जलाने के चलते कई बार बड़े हादसे भी हो जाते हैं, जिसमें कई बार लोगों की जान तक चली जाती है तो कई बार लोग जल जाते उनके हाथों में चोट आ हैं. ऐसे में लोगों के लिए यह जरूरी है कि वह दिवाली से पहले अपने और अपने परिवार वालों के लिए फायरक्रैकर इंश्योरेंस जरूर लें. खास बात यह है कि फायरक्रैकर इंश्योरेंस आप काफी मामूली से प्रीमियम के साथ खरीद सकते हैं.

CoverSure ने शुरू की ये योजना

अब Fintech कंपनी CoverSure ने एक नई फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू की है, जो लोगों को दिवाली पर पटाखों से होने वाले हादसे में लाभदायक होगी. आइए जानते हैं CoverSure की फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में.

CoverSure Firecrackers Policy

CoverSure कंपनी अपनी नई फायरक्रैकर इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत लोगों को केवल ₹5 के प्रीमियम के साथ 50,000 रुपये तक का फायरक्रैकर इंश्योरेंस दे रही है. इस फायरक्रैकर इंश्योरेंस के तहत लोगों को 50,000 रुपये तक का एक्सीडेंटल डेथ कवरेज मिलेगा. वहीं घायल यानी पटाखों से जलने पर लगी चोट पर 10,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर मिलेगा. यह फायरक्रैकर इंश्योरेंस केवल 10 दिनों के लिए ही मान्य होगा. इस इंश्योरेंस को लोग CoverSure की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

इस मौके पर CoverSure के Founder और CEO सौरभ विजयवर्गीय ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्योहार है लेकिन साथ ही इसमें आग या पटाखों से हादसों का खतरा भी रहता है. ऐसे में केवल ₹5 में मिलने वाला यह इंश्योरेंस परिवारों के लिए एक छोटा लेकिन असरदार सुरक्षा कवच है. हम चाहते हैं कि इंश्योरेंस लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बने.

ये सुविधाएं मिलेंगी

पॉपुलर पेमेंट ऐप Phonepe ने भी पिछले साल अपने ग्राहकों के लिए फायरक्रैकर इंश्योरेंस लॉन्च किया था. यह इंश्योरेंस फोनपे ने इस साल भी शुरू किया है. फोनपे का फायरक्रैकर इंश्योरेंस लोग केवल ₹11 में खरीद सकते हैं. इसमें लोगों को 25,000 रुपये तक का कवर मिलता है. यह पॉलिसी 11 दिनों तक मान्य है. इस पॉलिसी के तहत लोगों को हॉस्पिटलाइजेशन, डे-केयर ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *