संदेशखाली का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है.बीते दिनों भाजपा की महिलाओं को संदेशखाली में जाने से रोका भी गया था जिसके बाद उनकी पुलिस वालों से तीखी बहस भी हुई थी.बंगाल हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी की सरकार को फटकार लगाई है और जल्द से जल्द मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है.
मामले के मुख्य आरोपियों में शामिल शिबू हाज़रा और उत्तम सरदार के अलावा 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन मामले का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अभी तक फरार है.इन पर संदेशखाली की महिलाओं नै बलात्कार के आरोप लगाए हैं.
मामले की जाँच के लिए स्पेशल कमिटी की मांग
हाईकोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर की है जिसमे संदेशखाली मामले में जाँच के लिए विशेष कमिटी बनाए जाने की मांग सामने रखी गयी है.वकील ने कहा था कि लोग संदेशखाली जा रहे हैं.इनमे से कुछ को गिरफ्तार किया जा रहा है और कुछ को मालायें पहनाई जा रही हैं।
स्थानीय नेताओं पर बिफरी जनता
रविवार को TMC के दो नेता संदेशखाली पहुंचे और उन्होंने महिलाओं को मुआवजे के तौर पर कुछ राशि और जमीन की कीमत देने की बात कही जिस पर महिलाएं आक्रोशित हो उठीं और उन्होंने कहा कि उनकी इज़्ज़त की कीमत थोड़े से पैसों से लगाई जा रही है.
TMC नेता को मारने दौड़े लोग
थोड़ी देर के बाद TMC का एक और नेता अजीत मैती जो शाहजहां शेख का खास है वो भी वहां पहुंचा।लोग इतने गुस्से में थे कि वो उसे मारने दौड़े जिस वजह से उसे 4 घंटों तक एक घर में छुप कर रहना पड़ा.बाद में पुलिस ने उसे बचाया।
राशन घोटाले का दोषी है शाहजहां शेख
महिलाओं से बलात्कार का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख राशन घोटाले में दोषी है.इसकी जांच के लिए जब 5 जनवरी को ED की टीम पहुंची तो वो गायब था और ED की टीम पर हमला भी किया गया था.