Couple caught begging children: रीवा शहर के कॉलेज चौराहे स्थित विवेकानंद पार्क में एक दंपति द्वारा बच्चों से भीख मंगवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार दोपहर दंपति कई बच्चों के साथ पार्क पहुंचा और कुछ देर बाद बच्चों को कॉलेज चौराहे पर भीख मांगने के लिए भेज दिया, जबकि वे स्वयं पार्क की कुर्सी पर बैठकर बातें करते रहे।
यह घटना टीआरएस कॉलेज के कुछ छात्रों ने देखी, जो पार्क में मौजूद थे। संदेह होने पर छात्रों ने दंपति से बच्चों के बारे में पूछताछ की, तो दंपति ने बच्चों को पहचानने या उनसे किसी रिश्ते से इनकार कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि दंपति ने आपस में एक-दूसरे को भी न पहचानने की बात कही।
छात्रों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दंपति के साथ बच्चों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। हालांकि, बाद में पुलिस ने इस घटना से पल्ला झाड़ लिया, जबकि इस पूरे मामले का वीडियो मौजूद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दंपति व बच्चों के बीच संबंधों की तहकीकात जारी है।