Site icon SHABD SANCHI

देश का दूसरा सर्वश्रेष्ण एयरपोर्ट आहिल्याबाई होल्कर इंदौर

इंदौर। स्वच्छता से अपनी पहचान बना चुका एमपी का इंदौर लगातार उपलब्धिया अपने नाम कर रहा है। उसके खाते एक और उपलब्धि लगी है। इंदौर का देवी आहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट देश का दूसरा सर्वश्रेष्ण एयरपोर्ट बन गया है। पहले स्थान पर त्रिची एयरपोर्ट रहा है।
एएसक्यू की रैंकिग में मारी बाजी
जानकारी के तहत एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी की सर्वे रिर्पोट इंदौर के होल्कर एयरपोर्ट को 4.96 अंक प्राप्त किए है, जबकि 4.97 अंक लेकर त्रिची एयरपोर्ट पहले अंक पर रहा, यानि इंदौर एयरपोर्ट .1 अंक से प्रथम स्थान प्राप्त करने में पीछे रह गया है। इससे पूर्व इंदौर एयरपोर्ट चौथे पायदान पर रहा है।
इस पर किया सुधार
एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए कई सुविधाओं को बेहतर किया गया। बंद रेस्टोरेंट समेत शॉप भी दोबारा खोली गई। डीजी यात्रा से लेकर सफाई और चेकिंग की सुविधा को बेहतर बनाया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि 31 बिंदुओं के सर्वे में इंदौर एयरपोर्ट ने 29 बिंदुओं पर अंकों में सुधार किया है। सिर्फ दो बिंदुओं में आखिरी तिमाही में उसके अंक कम रहे।

Exit mobile version