ऐसे देश जहां ईद मनाने पर पाबंदी है

Countries Where Celebrating Eid is Restricted/ Countries Where Celebrating Eid is Prohibited: ईद ऐसा त्यौहार है जिसे दुनिया के लगभग सभी देशों में मनाया जाता है. इसका खास कारण ये है कि ईद मानाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग हर देश में रहते हैं. लेकिन दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां ईद मानाने पर मनाही (In Which Country Eid is Banned) है. अगर आप इन देशों में सामूहिक रूप से ईद मनाते हैं तो वहां की सरकार इसे जुर्म मानती है और कठोर सज़ा देती है.

किस देश में ईद मनाने पर प्रतिबंध है

In Which Country You Can Not Celebrate Eid: दुनिया में ऐसे दो देश हैं जहां ईद पर प्रतिबंध (Country Where Eid Is Not Celebrated) है. बाकी दुनिया के हर देश में ईद धूमधाम से मनाई जाती है. चाइना और नार्थ कोरिया ही ऐसे देश हैं जहां ईद नहीं मनाई जाती।

क्या चीन में ईद मनाई जाती है

Is Eid celebrated in China: चीन के शिनजियांग प्रांत में बड़ी आबादी में मुस्लिम रहते हैं जिन्हे उइगर मुस्लिम कहते हैं। लेकिन चाइना की कम्युनिस्ट सरकार उइगर मुसलमानों पर कड़े प्रतिबंध लगाती है. चाइना में ईद और बकरीद जैसे त्योहारों को सार्वजानिक रूप से मानाने पर रोक है. उइगर मुसलमानों को मस्जिदों में इकठ्ठा होने और नमाज पढ़ने को भी सिमित कर दिया गया है. दुनिया में 50 से ज्यादा मुस्लिम देश हैं और OIC नाम का एक इंटरनेशनल मुस्लिम संगठन भी है. लेकिन इन देशों में से किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं है कि चीन में रहने वाले मुसलमानों के खिलाफ होने वाले अत्याचारों का विरोध कर सके.

क्या नार्थ कोरिया में ईद मनाई जाती है

Is Eid celebrated in North Korea: नार्थ कोरिया दुनिया का सबसे नाखुश देश है. यहां धर्म का पालन करने की इजाजत किसी को नहीं है। यहां सब नास्तिक है या कहें की नास्तिक होने को मजबूर हैं। नार्थ कोरिया में मुस्लिम न के बराबर हैं और अगर कुछ हैं तो वह ईद नहीं मना सकते, ऐसा करना उन्हें सज़ा ए मौत की तरफ ले जा सकता है।

उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान में भी ईद नहीं मनाई जाती थी

20वीं सदी में उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान में भी धार्मिक प्रथाओं पर सख्त नियंत्रण था. तब इन देशों में भी ईद मानाने की इजाजत नहीं थी. हालांकि जब सोवियत संघ का विघटन हुआ तब इन दोनों देशों में ईद मनाई जाने लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *