Site icon SHABD SANCHI

Cough Syrup Ban : तमिलनाडु की इस कंपनी ने सप्लाई की थी मध्य प्रदेश में कफ सिरप, दवा के नमूनों में मिली गड़बड़ी 

Cough Syrup Ban : बच्चों के लिए जहर बनी जिंदगी बचाने वाली कफ सिरप को लेकर जहां हड़कंप मचा हुआ। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप पीने से अब तक 12 बच्चों की मौत हो चुकी है, जिनमें 9 बच्चे एमपी के छिंडवाड़ा और 3 बच्चे राजस्थान के हैं। इस मामले में सरकार ने दवा के नमूनों की जाँच को पास कर दिया है। सरकार का दावा है कि जाँच में सिरप की खुराक में कोई मिलावट या गड़बड़ी नहीं मिली है। इसके साथ ही दवा बनाने वाली कंपनी को भी क्लीन चिट मिल गई है। मगर, 19 कफ सिरप को बैन कर दिया गया है। वहीं अब तमिलनाडु में खांसी की दवा के नमूनों में मिलावट मिलने का दावा किया गया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की रातों की नींद उड़ गई है। 

तमिलनाडु में दवा के नमूनों में मिली गड़बड़ी 

तमिलनाडु के चेन्नई में खांसी की दवा के नमूनों में मिलावट पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चेन्नई में एक कंपनी से मिले नमूनों में मिलावट की पुष्टि हुई है। विभाग ने कंपनी से जवाब मांगा है और तुरंत उत्पादन रोकने का आदेश दिया है।

कोल्ड्रिफ सिरप पर लगी रोक 

इससे पहले मध्य प्रदेश और राजस्थान में 11 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) ब्रांड की खांसी की दवा पर रोक लगा दी थी और बाजार से इसकी स्टॉक हटाने का कहा था।अधिकारी ने कहा कि 1 अक्टूबर से तमिलनाडु में इस खांसी की दवा की बिक्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

एमपी और राजस्थान में यहीं से सप्लाई हुई थी दवा 

खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग की टीम ने हाल ही में कांचीपुरम जिले के सुंगुवर्चत्रम में कंपनी की फैक्ट्री की जांच की और वहां से खांसी की सिरप के नमूने लिए। जांच रिपोर्ट में नमूनों में मिलावट पाए जाने के बाद, विभाग ने कंपनी से जवाब मांगा है। कंपनी से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने तक उत्पादन पूरी तरह से बंद रहेगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि कंपनी ने यह सिरप राजस्थान, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी में सप्लाई की थी।

कफ सिरप से मौत पर सियासत 

बता दे कि कफ सिरप से हो रही बच्चों की मौत के बाद अब इस मामले में सियासी मोड़ ले लिया है। मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से 9 बच्चों की हुई रहस्यमई मौत के बाद कांग्रेस ने सरकार पर बना हमला बोला है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में संदीप बीमारी से बच्चों की मौत का कारण खांसी की दवा में ब्रेक ऑयल सॉल्वेंट की मिलावट होना है। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी दावों की बिक्री पर रोक लगाना चाहिए था। वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बच्चों को कफ सिरप के नाम पर जहर परोसने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को दंड दिया जाएगा। 

यह भी पढ़े : Cough Syrup Case : रिपोर्ट में दावा- कफ सिरप से नहीं हुई बच्चों की मौत, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Exit mobile version