Cotton Candy Ban: पुडुचेरी में ‘कॉटन कैंडी’ बैन! जानें क्यों?

Cotton Candy Ban: कॉटन कैंडी लवर्स के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, इस रंग-बिरंगे कॉटन कैंडी या बुढ़िया के बाल (Budiya Ke Baal) से चर्चित कैंडी को सरकार ने बैन कर दिया है. अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर कॉटन कैंडी में ऐसा क्या है जिसकी वजह से उसे बैन करने का फैसला लिया गया। तो चलिए इसके पीछे की वजह हम आपको बताते हैं:-

बता दें कि सरकार ने यूनियन टेरिटरी पुडुचेरी (Cotton Candy Ban in Puducherry) में कॉटन कैंडी की बिक्री पर रोक लगा दिया है. जिसकी वजह से कॉटन कैंडी लवर्स काफी मायूस हो गए हैं. हालांकि, सरकार ने ये फैसला उन्हीं की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए लिया है.

Also Read: https://shabdsanchi.com/features-of-abu-dhabi-first-hindu-temple/

दरअसल, पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम हैंडल पर लोगों से रिक्वेस्ट किया है कि वे कॉटन कैंडी न खरीदें, खासकर बच्चों के लिए, क्योंकि इसमें जहरीले रसायन यानि टॉक्सिक केमिकल्स होते हैं।

इसके लिए उन्होंने शनिवार, 10 फरवरी को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने परीक्षण किया गया. जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में बेची जा रही कॉटन कैंडी में ‘रोडामाइन-बी’ (‘Rhodamine-B’) नाम का एक टॉक्सिक केमिकल पाया गया है. दरअसल, रोडामाइन-बी एक सिंथेटिक डाई है जिसका उपयोग आमतौर पर इंडस्ट्रीज में इसके गुलाबी-से-लाल वाइब्रेंट कलर्स और फ्लोरोसेंट गुणों के लिए किया जाता है।

भारत में इस केमिकल को अवैध ढंग से खाद्य पदार्थ में डाला जाता है, अधिकतर उन जहां खाद्य सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू नहीं किया जा सकता है। Rhodamine B केमिकल केवल कॉटन कैंडी में ही नहीं पाए जाते बल्कि मिठाई, कलरफुल कैंडी, लाल मिर्च, मिर्च पाउडर, करी पाउडर, सॉस, आदि में किया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *