Shilpa Shirodkar Corona Positive : बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या भारत में कोरोना वायरस फिर से फैल रहा है? गौरतलब है कि कुछ एशियाई देशों जैसे चीन, हांगकांग, a और थाईलैंड आदि में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं। अब भारत में बॉलीवुड अभिनेत्री के कोविड पॉजिटिव होने के बाद डर का माहौल बनने लगा है। आइए जानते हैं कि भारत में यह वायरस फिर से कैसे फै1ल रहा है?
शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट।
शिल्पा शिरोडकर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, ‘नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें और मास्क पहनें- शिल्पा शिरोडकर।’ शिल्पा के प्रशंसकों और अन्य कलाकारों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, जिनमें शिल्पा की बहन नम्रता शिरोडकर, सह-अभिनेता चुम दरंग और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आदि शामिल हैं। गौरतलब है कि कोविड का यह मामला सिर्फ एक सेलिब्रिटी का मामला नहीं है, बल्कि यह भारत और एशिया के अन्य देशों में कोविड-19 के आगमन की ओर इशारा कर रहा है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा कोरोना वायरस की चपेट में आई हैं। वह साल 2021 और 2022 के दौरान भी कोविड पॉजिटिव हो चुकी हैं।
कोरोना किन देशों में फैल रहा है? Shilpa Shirodkar Corona Positive
गौरतलब है कि एशिया के कई देशों में कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें चीन, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं। हांगकांग में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 3 मई तक यहां कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 दर्ज की गई है। सिंगापुर में कोविड-19 मामलों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मई के पहले हफ्ते में संक्रमित मरीजों की संख्या 14,200 को पार कर गई है। चीन में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। 4 मई तक यहां के अस्पतालों में कोरोना टेस्ट की पॉजिटिविटी दर दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है। वहीं थाईलैंड में सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना की क्या स्थिति है? Shilpa Shirodkar Corona Positive
भारत में भी मई 2025 के दौरान कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में कोविड-19 मामलों में हाल ही में आए उछाल के कई कारण हो सकते हैं। दरअसल, कई लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, जिससे इम्युनिटी कमजोर होने की आशंका बढ़ गई है। दूसरा है नए वैरिएंट का सामने आना। माना जा रहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट पुराने वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक हो सकता है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे बचाव उपायों में ढिलाई भी कोविड के बढ़ते मामलों की वजह हो सकती है।
Read Also : Honda Rebel 500: पावरफुल इंजन… शानदार राइड! होंडा ने लॉन्च की ये धांसू क्रूज़र बाइक, क्या है कीमत?