Site icon SHABD SANCHI

भारत में कोरोना की वापसी: JN.1 वैरिएंट से 24 घंटे में 10 मौतें, केरल में सबसे ज्यादा मामले

भारत में कोरोनावायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, और JN.1 वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में देश में 10 लोगों की मौत हुई है, जो इस वैरिएंट से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 7,383 तक पहुंच गई है। केरल, महाराष्ट्र और गुजरात इस नई लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

कोरोना के नए मामले और मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में केरल में 5, दिल्ली में 3 और महाराष्ट्र में 1 मरीज की मौत हुई। केरल में 2,109 सक्रिय मामले हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं। गुजरात में 1,437 और दिल्ली में 672 सक्रिय मामले हैं। महाराष्ट्र में 613 और कर्नाटक में 527 मामले हैं। बीते दिन कर्नाटक में 132, गुजरात में 79 और केरल में 54 नए मामले सामने आए। जनवरी 2025 से अब तक 74 मौतें हो चुकी हैं।

JN.1 वैरिएंट की स्थिति

JN.1, ओमिक्रोन का सब-वैरिएंट, तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही NB.1.8.1 और LF.7 जैसे नए सब-वैरिएंट्स भी सामने आए हैं। NB.1.8.1 की पहचान तमिलनाडु में और LF.7 के चार मामले गुजरात में मिले। ये वैरिएंट्स अधिक संक्रामक हैं, लेकिन गंभीर बीमारी का खतरा कम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन इनकी निगरानी कर रहा है।

प्रभावित राज्य और सरकारी कदम

केरल इस लहर का केंद्र है, जहां अस्पतालों में मॉक ड्रिल शुरू हो चुकी हैं। गुजरात और महाराष्ट्र में भी मामले बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने अस्पतालों की तैयारियां मजबूत करने और मास्क-सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की सलाह दी है। हिमाचल प्रदेश में मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। अधिकांश अस्पताल में भर्ती मरीज बुजुर्ग या गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

लक्षण और सावधानियां

JN.1 के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, थकान और गले में खराश शामिल हैं। कुछ मरीजों में स्वाद और गंध की कमी भी देखी गई। विशेषज्ञ मास्क पहनने, भीड़ से बचने और टीकाकरण की जांच करने की सलाह दे रहे हैं। मौजूदा टीके गंभीर बीमारी से बचाव में मददगार हैं।

Exit mobile version