Site icon SHABD SANCHI

Gold Silver को पीछे छोड़ देगा Copper? जानें बाजार विशेषज्ञों की राय

Fine copper bars stacked together, representing copper prices and metal market trends.

Copper Price Update: गोल्ड सिल्वर की कीमतों ने तो इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. गौरतलब है कि, इन दोनों मेटल्स के साथ ही कॉपर भी धीरे धीरे आगे बढ़ रहा है. इस समय इंवेस्टर्स का ध्यान सोना और मुख्य रूप से चांदी की तेजी पर बना हुआ है, लेकिन बाजार विशेषज्ञ कॉपर को आने वाले समय का नया किंग मान रहे हैं.

दरअसल सिल्वर के जैसे ही कॉपर की इंडस्ट्रियल डिमांड भी बढ़ती जा रही है. यानी जितनी तेजी से डिमांड बढ़ रही उतनी तेजी से सप्लाई नहीं बढ़ रही है. जिसके कारण आने वाले समय में कॉपर की कीमतों में बड़ी तेजी आ सकती है.

कॉपर के भाव में जारी है तेजी

2025 की शुरुआत से सोने चांदी के कीमतों ने कई बार ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड छुआ है. सोने चांदी की कीमतें जिस प्रकार से गदर मचा रही हैं, निवेशकों को मालामाल बना रही है उसी प्रकार तांबा भी आने वाले समय में निवेशकों को बड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह धातु निवेशकों को आने वाले समय में मालामाल बना सकती है. इसी साल इसकी कीमत 35% बढ़ चुकी है.

क्यों बढ़ रही हैं तांबे की कीमतें

इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण चांदी की कीमतें बढ़ती जा रही है. ठीक उसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ते जा रहा है जिसके लिए डाटा सेंटर भी बढ़ रहे हैं. इन डाटा सेंटर्स में कॉपर का इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है. डिमांड में वृद्धि होने और सप्लाई सीमित होने के कारण आने वाले समय में कॉपर की कीमतें आसमान पर पहुंच सकती है.

मार्केट एनालिस्ट की क्या है राय

आपको बता दें कि, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कॉपर की बढ़ती कीमतों पर एक सर्वे करवाया था. जिसमें कई बाजार विशेषज्ञों से राय ली गई, उस सर्वे में यह बात सामने आई थी कि साल 2025 में तांबे की सप्लाई 1.24 लाख टन कम रही. इसके अलावा आने वाले साल में भी सप्लाई 1.5 लाख टन कम हो सकती है. सप्लाई कम होने के पीछे बिजली ग्रिड को आधुनिक बनाने के लिए हो रहा रिपोर्ट डॉलर का निवेश है. इसलिए मार्केट एनालिस्ट भी आने वाले समय में कॉपर को मार्केट का नया किंग कह रहे हैं.

साथ ही आपको बता दें कि सोने चांदी की बढ़ती कीमतों से इंवेस्टर्स गदगद हो चुके हैं. बाजार के जानकार यह भी कह चुके हैं कि आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतों में और तेजी आएगी खासकर चांदी की कीमत में, लेकिन साथ ही जानकारों के द्वारा कॉपर में तेजी की भी संभावनाएं जताई जा रही है.

Exit mobile version