Copper Price Today: आज यानी 30 दिसंबर 2025 को कॉपर की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. कल ही कीमतों ने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था. जी हां कल सुबह MCX पर तांबे की कीमत 1260.65 रुपये प्रति किलो थी, जो 1231.70 रुपये प्रति किलो पर आ गई. कल तक सभी तांबे को आने वाले साल में सोना चांदी के बाद अगला किंग कह रहे थे. गौरतलब है कि, इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक चांदी के जैसे ही तांबे की कीमतों ने भी निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है.
ऑल टाइम हाई के बाद गिरावट
तांबे की कीमतों ने पिछले कुछ दिनों से अपने कई साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जी हां आपको बताएं कि, COMEX फ्यूचर्स में कॉपर 5.6645 डॉलर प्रति पाउंड पर आ गया. लेकिन अब उन निवेशकों को चिंता सताने लगी है, जो सोच रहे थे कि तांबे की कीमतों में यह तेजी जारी रहेगी. अब निवेशक सवाल कर रहे हैं कि कहीं आने वाले समय में ऐसे ही गिरावट और ना देखनी पड़ जाए.
तांबे की कीमतों में गिरावट की वजह
आपको बता दें कि, सोना, चांदी या तांबे की कीमतों में उस वक्त तेजी आती है जब बाजार में अनिश्चितताओं की स्थिति बढ़ती है. ऐसी स्थिति में अक्सर निवेशक रिस्की असेट से दूरियां बनाकर सेफ असेट्स की तरफ रुख करते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से भारत पर 50% टैरिफ का ऐलान किया उसके बाद से ही निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में सोना, चांदी और तांबे जैसी असेट्स को ज्यादा शामिल करना शुरू कर दिया. लेकिन अब मार्केट में स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है. इसके अलावा निवेशकों ने मुनाफा वसूली भी तेज कर दी है.
तेजी परमानेंट रहेगी?
सोने, चांदी और तांबे की कीमतों में गिरावट आएगी या तेजी इस बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जिस रफ्तार से तांबे और चांदी का इस्तेमाल बढ़ रहा है उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में ऐसे मेटल्स की कीमतों में वृद्धि होगी, क्योंकि इनकी डिमांड बढ़ेगी और सप्लाई सीमित है. इलेक्ट्रिफिकेशन, चार्जिंग स्टेशन,पावर ग्रिड अपग्रेड, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स तांबे के डिमांड बढ़ रही है.
निवेशक करें ये काम
गौरतलब है कि तांबे की कीमतों में आई गिरावट के बाद भी जिस रफ्तार से डिमांड बढ़ रही है, इंडस्ट्रियल क्षेत्र में तांबे का इस्तेमाल बढ़ रहा है उसे देखकर यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में तांबे की कीमतों में और वृद्धि देखी जा सकती है. वृद्धि कितनी होगी यह अभी कहना मुश्किल हो सकता है. यदि आप सोना, चांदी या तांबे जैसे मेटल्स में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जब कीमत नीचे आती है यानी मेटल्स की कीमतों में गिरावट होती है उस समय खरीदना समझदारी होगी.
हालांकि एक बात ये जरूर है कि, जब भी आप निवेश करें पहले उससे संबंधित सभी जानकारी एकत्रित कर लें मतलब साफ है की कहीं भी पैसे लगाने से पहले आपको उस पर पूरी रिसर्च कर लेना चाहिए तब जाकर उसमें पैसे निवेश करने चाहिए.

