Copper Rate: China-Taiwan टेंशन दे रहा तांबे को मजबूती? जानें ताजा भाव

Copper metal bars stacked, representing industrial metal prices and commodity markets

Copper Price Today: आज यानी 03 जनवरी 2026 को गोल्ड सिल्वर की ही तरह तांबे की कीमत में भी तेजी दिखाई दे रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ( MCX ) पर तांबे का भाव 1288.5 रुपये प्रति किलो था. इसके अलावा आज COMEX पर कॉपर की कीमत 72.265 डॉलर प्रति पाउंड हो गई. कॉपर की बढ़ती कीमतें इंवेस्टर्स को जबरदस्त रिटर्न दे रही हैं. वैश्विक स्तर पर चीन ताइवान के बीच में टेंशन बढ़ रही है और अमेरिका ताइवान को सपोर्ट कर रहा है. ऐसी परिस्थितियों में निवेशकों के द्वारा असेट्स का चुनाव किया जाता है.

मेटल किंग चाइना का प्लान

गौरतलब है कि चाइना गोल्ड सिल्वर और कॉपर जैसी मेटल्स के उत्पादन का किंग है. बीते 1 जनवरी 2026 से चीन ने चांदी के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं. चीन अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने के लिए मेटल्स की कीमत बढ़ाने पर जोर दे रहा है. और यह देखा भी जा रहा है. चाइना से जिन कंपनियों को चांदी के निर्यात करने की परमिशन मिली है वे अब नई कीमतों पर चांदी निर्यात कर रही हैं. चांदी की कमी के कारण दूसरे देशों के द्वारा अधिक कीमतें देकर चांदी खरीदी भी जा रही है. सोना चांदी में आई तेजी के साथ ही तांबे की कीमतें भी बढ़ रही है.

तांबे की कीमतें बढ़ने की वजहें

आपको बताएं तांबे की कीमतें केवल चाइना ताइवान के बढ़ते टेंशन के कारण ही नहीं बढ़ रही है बल्कि तांबे का इस्तेमाल भी तेज हो गया है. पहले यह केवल इंडस्ट्रियल मेटल तक ही सीमित था, लेकिन इसका इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डाटा सेंटर्स में भी बड़े तौर पर हो रहा है. पिछले साल कॉपर की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बनाएं जिसे देखते हुए निवेशक अपने पोर्टफोलियो में ज्यादा से ज्यादा तांबा शामिल कर रहे हैं.

चांदी के जैसे ही तांबे की भी सप्लाई कम

तांबे की कीमतें कम होने के पीछे का कारण यह भी है कि इंडोनेशिया अफ्रीका और चिली में उत्पादन में कमी आई है. पिछले साल तांबे ने निवेशकों को 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया था और निवेशक इस साल भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि तांबा अच्छा रिटर्न दे सकता है. हालांकि बाजार के कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि तांबे की है तेजी लंबे समय तक देखी जा सकती है. इसके पीछे की वजह है तांबे का बढ़ता इस्तेमाल, यानी यदि तांबे की कीमतें नीचे आती है तो निवेशकों के लिए निवेश करने का बेहतर मौका हो सकता है और जब तांबे की कीमतें नए रिकॉर्ड बनती है तब मुनाफा वसूली की जा सकती है.

क्या करें

अब सवाल ये आता है कि, तांबे में क्या करें क्योंकि निवेशकों को इसमें क्या करना चाहिए क्या नहीं यह समझ नहीं आ रहा, लेकिन आपको बता दें की विशेषज्ञों की मानें तो तांबे में तेजी आगे भी जारी रह सकती है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको इससे संबंधित गहरी रिसर्च कर लेना चाहिए या किसी वित्तीय जानकर से जानकारी ले लेना चाहिए उसके बाद ही निवेश करें.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *