Copper Price Today: ताँबे की कीमत के बारे में जरूर बतायेंगे लेकिन उससे पहले एक बेहद जरूरी और खास बात बता देते हैं आपको दरअसल निवेश की दुनिया के जानकारों की मानें तो ताँबा भी भविष्य में बहुत महंगा हो सकता है मतलब यह चांदी की राह पकड़ सकता है ऐसे में नए साल में आपके पहुँच से दूर हुए सोने चांदी की जगह आप ताँबे में निवेश कर सकते हैं.
आज यानी साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2025 को कॉपर की कीमत में तेजी रिकॉर्ड हुई है. कल सुबह सोना चांदी और कॉपर जैसी मेटल की कीमतों में गिरावट देखी गई थी, लेकिन कारोबार के अंत तक बड़ा सुधार देखा गया. MCX पर तांबे का भाव 1337.50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हालांकि आज सोना चांदी में मामूली गिरावट रिकॉर्ड हुई है.
तांबे की कीमतों में साल के आखिरी दिन भी तेजी
गौरतलब है कि, तांबे की कीमतें साल के आखिरी दिन भी अपने ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर बनी हुई है. जो यह दर्शाता है कि आने वाले समय में कॉपर की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. COMEX फ्यूचर्स में कॉपर के भाव आज 5.7680 डॉलर प्रति पाउंड हो गया.
साल 2026 में बनी रहेगी तेजी?
इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक कॉपर की कीमतों ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देकर गदगद कर दिया है. ऐसे निवेशक जो सोना और चांदी खरीदने में समर्थ नहीं है वह कॉपर में निवेश करके आने वाले समय में बेहतर रिटर्न कमा सकते हैं. यह कहा जा सकता है कि नए साल में भी कॉपर की कीमतों में तेजी बनी रह सकती है.
क्यों बढ़ रही है कॉपर की कीमतें?
लोगों को लगता है कि तांबे की कीमतों में वृद्धि अचानक आई है, लेकिन ऐसा नहीं है सिल्वर के जैसे ही तांबे की भी इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ती जा रही है. दुनिया भर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को तेजी से अपनाया जा रहा है. जिसके कारण डाटा सेंटर्स के निर्माण में भी वृद्धि हुई है. इन डाटा सेंटर्स में तांबे का बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है. इसके अलावा इंडस्ट्रियल सेक्टर में तांबे की डिमांड तेज हो चुकी है. इन सभी के कारण कीमतों में तेजी दिखाई दे रही है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अब सवाल ये आता है की आखिर इस पर निवेशकों को क्या करना चाहिए. तो आपको बताएं सोना चांदी के जैसे ही तांबे की कीमतों में तेजी तो बनी हुई है लेकिन बीच-बीच में गिरावट भी देखी जाती है. यदि आप चाहते हैं कि तांबे में निवेश किया जाए तो जब कीमतों में गिरावट आती है उसे समय थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जा सकता है. बाजार के जानकार जैसे चांदी के लिए कह रहे हैं कि लॉन्ग टर्म में चांदी बड़ा मुनाफा दे सकती है वैसे ही तांबे के लिए भी संभावनाएं जताई जा रही है.
हालांकि इस पर आप स्वछंद हैं कि आपको क्या करना है और क्या नहीं लेकिन बाजार के जानकारों का यही कहना और मानना है की भविष्य में तांबे के भी अच्छे दिन आने वाले हैं. ऐसे में उन अच्छे दिनों के लिए निवेश किया जा सकता है लेकिन व्यू लॉन्ग टर्म का हो तभी मुनाफा हो सकता है.

