Coolie Rajnikant: कुली मूवी में दिखेगा सुपरस्टार रजनीकांत का विंटेज स्वैग

Coolie Rajnikant

Coolie Rajnikant: रजनीकांत किसी पहचान के मोहताज नहीं है दक्षिण भारतीय फिल्मों में उनसे बड़ा सुपरस्टार आज तक नहीं हुआ है। उनका नाम ही दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए काफी होता है। लेकिन इस बार रजनीकांत ऐसे ही नहीं आ रहे हैं। रजनीकांत आ रहे हैं विक्रम मूवी के डायरेक्टर लोकेश कनकराज के साथ। जिन्होंने अपने LCU ( लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स) से पहले ही तहलका मचा कर रखा हुआ है। जब से कुली फिल्म अनाउंस हुई थी तभी से फैंस इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं। अभी हाल ही में इस फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ था जिसमें रजनीकांत के स्टाइल को देखकर लोग पागल हो गए।

Coolie Rajnikant
Coolie Rajnikant

कुली के पीछे की कहानी (coolie movie story)

पहले लोग अंदाजा लगा रहे थे कि कुली फिल्म भी LCU का ही पार्ट होगी। लेकिन टीजर लॉन्च के समय डायरेक्टर लोकेशन ने यह बात बिल्कुल साफ कर दी कि कुली LCU का पार्ट नहीं होगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने यह स्क्रिप्ट स्पेशली रजनी सर के लिए लिखी है और वह इस पर काफी लंबे समय से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया यह फिल्म रजनी सर के फैंस को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है।

इस फिल्म की कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसमें रजनीकांत एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे, जो ग्रे शेड्स लिए हुए है। उनका नाम है देवा—एक ऐसा शख्स जो अपने स्टाइल और ताकत से दुश्मनों की नींद उड़ा देगा। टीज़र में रजनी सर को सोने की चेन से गुंडों की पिटाई करते देख फैंस का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यह फिल्म न सिर्फ एक्शन से भरपूर होगी, बल्कि इसमें रजनीकांत का वो पुराना जादू भी देखने को मिलेगा, जो उन्हें सुपरस्टार बनाता है।

और पढ़े: Charu Asopa-Rajeev Sen Divorce: चारु असोपा कर रही है बेटी जियाना की अकेले परवरिश

और भी धमाके करने वाली है कुली मूवी

इस फिल्म में सिर्फ रजनीकांत ही नहीं है बल्कि उनके साथ देने के लिए नागार्जुन अक्किनेनी, उपेंद्र, सत्यराज, श्रुति हासन, और सौबिन शाहिर जैसे सितारे भी शामिल हैं। लेकिन सबसे बड़ा धमाका है आमिर खान के रूप में।

आमिर बनेंगे विलेन?
लोकेश ने इस बात को कंफर्म किया है कि कुली मूवी में आमिर खान (amir khan in coolie) का कैमियो होने वाला है।जब से इस बात की खबर आई है तब से फैंस के बीच अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। कुछ लोगों का यह कहना है कि कुली के आखिर में आमिर की एंट्री दिखाकर अगली फिल्म में अमीर और लोकेश साथ में काम करेंगे।
वहीं कुछ लोगों ने बताया है कि कैमियो वाली बात से ये कंफर्म होता है कि आमिर खान ही इस मूवी में विलेन की भूमिका निभाने वाले हैं। आमिर खान को नेगेटिव रोल में देखे हुए जमाना हो चुका है उन्होंने आखिरी बार नेगेटिव रोल फना मूवी में किया था। ऐसे में लोकेश कनागराज के साथ रजनीकांत और आमिर खान का तड़का तो बॉक्स ऑफिस में सुनामी ले आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *