Convocation ceremony of APSU Rewa: रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय [Avadhesh Pratap Singh University] में 12 दिसंबर को दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल [Governor Mangubhai Patel] की अध्यक्षता में होने वाले इस कार्यक्रम में दो मानद उपाधियां भी दी जाएंगी। जिसमें सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी [Army Chief General Upendra Dwivedi] और उड़ीसा के प्रोफेसर अच्युत सामंत [Professor Achyut Samant] का नाम प्रस्तावित किया गया है। इनमें से जनरल द्विवेदी व्यस्तता की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे, हालांकि उनके परिजन आएंगे। वहीं अच्युत सामंत दीक्षांत समारोह में आएंगे।
दीक्षांत समारोह में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला [Deputy Chief Minister Rajendra Shukla] मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथि शौर्य डोभाल रहेंगे। बतादें कि शौर्य उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं। ये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के पुत्र हैं। APSU प्रबंधन की ओर से करीब दस से अधिक नामों की सूची तैयार की गई थी जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर शौर्य डोभाल का नाम प्रस्तावित किया गया है। हालांकि इनके नाम पर अंतिम मुहर विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की 11 दिसंबर को होने वाली बैठक में लगेगी।