Controversy over allotment of shops in Naigarhi Janpad Panchayat of Mauganj district: मऊगंज जिले की नईगढ़ी जनपद पंचायत में दुकानों के आवंटन को लेकर विवाद सामने आया है। कैछुआ के पूर्व सरपंच रमाशंकर पांडे ने जनपद अध्यक्ष ममता तिवारी के पति कुंजबिहारी तिवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पांडे के अनुसार, उनकी ग्राम पंचायत को जनपद प्रांगण में दुकानों के निर्माण का काम सौंपा गया था। दुकानों का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है और न ही इसका हैंडओवर किया गया है।
आरोप है कि 19 मई को जनपद अध्यक्ष के पति कुंजबिहारी तिवारी कुछ लोगों के साथ आए और निर्माणाधीन दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान ले गए। पूर्व सरपंच का कहना है कि दुकान में रखे पुट्टी, पेंट, सीमेंट, टाइल्स, टाइल्स कटर और बाइब्रेटर मशीन सहित करीब 50-60 हजार रुपये का सामान था। उन्होंने इसकी मौखिक शिकायत जनपद कार्यालय में की है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना देकर कुंजबिहारी तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जनपद अध्यक्ष और उनके पति ने बिना किसी प्रक्रिया के अपने चहेतों को दुकानें आवंटित कर दी हैं। निर्माण एजेंसी को अभी तक पूरी राशि का भुगतान भी नहीं किया गया है।