Site icon SHABD SANCHI

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में फिर विवाद, सिक्योरिटी गार्ड और मरीज के अटेंडर के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

Controversy erupts again at Rewa’s Sanjay Gandhi Hospital: हमेशा विवादों के घेरे में रहने वाला रीवा का संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार अस्पताल के ओपीडी में ड्यूटी पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और इलाज के लिए आए एक मरीज के अटेंडर के बीच जमकर गाली-गलौज और हाथापाई हुई है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : रीवा से दिल्ली जा रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ट्रेन से गिरकर मौत, नवस्ता के पास हुआ हादसा

पर्ची कटवाने को लेकर शुरू हुआ विवाद

सिक्योरिटी गार्ड का आरोप है कि मरीज के अटेंडर लाइन में लगकर पर्ची नहीं बनवा रहे थे, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ओपीडी में हंगामा मच गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। वायरल वीडियो में दोनों एक दूसरे पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाते दिख रहे हैं।

अटेंडर ने लगाए अभद्रता और मारपीट के आरोप

मरीज के अटेंडर लगातार सिक्योरिटी गार्ड पर अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट किए जाने का आरोप लगाते रहे। वीडियो में अटेंडर गार्ड से उसकी आईडी मांगने और गाली देने के लिए हंगामा करते दिखे। वहीं, गार्ड ने भी अटेंडर पर गाली देने का आरोप लगाया और हाथापाई की।

अस्पताल प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश

अस्पताल के सबसे व्यस्ततम ओपीडी क्षेत्र में हुए इस हंगामे और मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले को संज्ञान में लिया है। प्रबंधन ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Exit mobile version