Site icon SHABD SANCHI

Bangladesh Violence: पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का विवादित बयान, बांग्लादेश के बाद भारत का नंबर

Sajjan singh Verma

Sajjan singh Verma

Controversial statement of Sajjan Singh Verma: वीडियो में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं कि दो दिन से टीवी में देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई. याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरे ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।

Controversial statement of Sajjan Singh Verma: बांग्लादेश में चल रहे विद्रोह के बीच अब मध्यप्रदेश में की सियासत में चिंगारी फेकने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि छः महीने पहले श्रीलंका जनता पीएम के घर में घुसी थी. फिर बांग्लादेश में यही हुआ. अब भारत का नंबर है. पूर्व मंत्री के इस बयान का एक वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो 6 अगस्त को इंदौर में हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का है.

क्या कहा पूर्व मंत्री ने?

वीडियो में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं कि दो दिन से टीवी में देख रहे हो बांग्लादेश की जनता शेख हसीना की गलत नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास में घुस गई. याद रखना नरेंद्र मोदी जो जनता सड़क पर हिलोरे ले रही है, एक दिन तुम्हारी गलत नीतियों के कारण तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुस जाएगी और कब्जा कर लेगी।

नाम सज्जन सोच दुर्जन: भाजपा

सज्जन सिंह वर्मा के बयान भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नाम सज्जन, सोच दुर्जन! कांग्रेस के नफरती पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी, एक दिन जो जनता आज सड़क पर हिलोरे ले रही है, वह तुम्हारे प्रधानमंत्री निवास में घुसकर कब्जा कर लेगी। दंगा प्रेमी कांग्रेसी लगता है ये भूल गए हैं कि भारत की 140 करोड़ जनता ने ही नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है. मध्यप्रदेश सहित 11 राज्यों में कांग्रेस का सफाया किया है. पीएम मोदी ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की अवधारणा पर चलते हैं. नफरत फैलाने वालों को धूल चटाना भी जानते हैं. आप जिस जनता को बरगला रहे हैं, उसी जनता ने आपको चुनाव हराकर घर में बैठा दिया है, क्योंकि वो भी आपके नापाक मंसूबे जानती है और उसे कभी पूरा नहीं होने देगी। यही फर्क है राष्ट्रवादी और राष्ट्रविरोधियों में।

सीएम डॉ. मोहन ने क्या कहा?

CM Mohan’s statement on Bangladesh violence: बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारे साथ और बाद में आजाद हुए देशों की हालत क्या हो गई है? बांग्लादेश का घटनाक्रम सब जानते हैं. पाकिस्तान 14 अगस्त को आजाद हुआ, उसके बगल वाले श्रीलंका की हालत देखें। ये हालत इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि वहां समाज में चेतना जागृत करने के लिए राष्ट्रवादी दलों का अभाव है.

Exit mobile version