संविदा स्वास्थ्य कर्मी 28 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे, सीएमएचओ को दी सूचना

Contract health workers will go on indefinite strike

Contract health workers will go on indefinite strike: रीवा। क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अब अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इसकी सूचना देने के लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष विकास पांडेय के नेतृत्व में सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला से मुलाकात की। सीएमएचओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि 28 अप्रेल से जिले भर के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

ज्ञापन में कहा है कि संविदा कर्मचारियों ने कोरोनाकाल जैसे गंभीर महामारी में भी अपने परिवार एवं जीवन की परवाह किए बगैर सेवाएं दी हैं। इन्हीं सेवा-भाव को दृष्टिगत रखते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री ने भोपाल में महापंचायत बुलाकर संविदा कर्मचारियों के लिए कई घोषणाएं की थी। जिसके परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 23 जुलाई 2023 को संविदा कर्मचारियों के लिए एक नीति भी जारी की थी। इसके बावजूद अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संविदा कर्मचारियों को दी गई सुविधाओं में कटौती की गई है, जिसके विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत शहर में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को लेकर ध्यान आकर्षित किया गया इसके बाद भी किसी तरह की शासन की ओर से कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते अब 28 अप्रेल 2025 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *