Consultative committee meeting not held in DEO office: डीइओ कार्यालय रीवा में एक साल से परामर्शदात्री समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है। जबकि वर्ष में हर तीन माह में एक बार परामर्शदात्री समिति की बैठक कर निर्धारित एजेंडों पर चर्चा का प्रावधान है। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक नहीं आयोजित की जा रही है। जिसपर सदस्यों एवं कर्मचारियों ने सवाल खड़ा किया है।
मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष केसी त्रिपाठी ने बताया कि संघ द्वारा बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी विभागीय परामर्शदात्रि समिति की बैठक आयोजित नहीं कर रहे हैं। जबकि मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 7 जून 2024 के अनुसार वर्ष में चार बार यानि प्रत्येक तीन माह में उक्त बैठक आयोजित किया जाना है। वहीं स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों में बैठकें हो रही है। जिला शिक्षा अधिकारी 22 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन वे मुख्यालय से बाहर चले गए थे। सभी संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारी उनके कार्यालय में उपस्थित रहे, लेकिन बैठक आयोजित नहीं हो सकी। त्रिपाठी ने पुन: जिला शिक्षा अधिकारी रीवा को पत्र लिखकर बैठक आहूत किए जाने का अनुरोध किया है। उक्त पत्र से सचिव मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल एवं कमिश्नर रीवा को भी अवगत कराया गया है।