रीवा में जल्द शुरू होगा आईटी पार्क का निर्माण कार्य, 54 करोड़ रूपये की लागत से 10 मंजिला होगी इमारत

IT Park Rewa


Construction work of IT park will start soon in Rewa: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कालेज चौराहे के समीप निर्माणाधीन एसडीएम तथा तहसील हुजूर कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि भवन का शेष निर्माण कार्य तेजी से पूरा करें। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। भवन का निर्माण पूरा होने के साथ-साथ इसके बाउन्ड्रीवॉल का निर्माण कराकर इसे सुरक्षित बनाएं। भवन परिसर में पर्याप्त स्थान उपलब्ध है। इसमें वाहनों की पार्किंग के लिए भी समुचित व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि 7 करोड़ 82 लाख रूपये की लागत से बनाये जाने वाले संयुक्त अनुविभागीय राजस्व कार्यालय भवन में एसडीएम कार्याल, उप कोषालय, पटवारी कक्षों तथा कांफ्रेंस हाल सहित अन्य कक्षों का निर्माण कराया जा रहा है।

इसके बाद कलेक्टर ने कालेज चौराहे के समीप आईटी पार्क निर्माण के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि आईटी पार्क का निर्माण कार्य तत्काल शुरू कराएं। निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार भवन का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा करें। आईटी पार्क के निर्माण से तकनीकी कौशल के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। विदित हो कि 54 करोड़ रूपये की लागत से 10 मंजिल आईटी पार्क में बेसमेंट व पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री केके तिवारी, सहायक यंत्री पीआईयू संजीव कालरा, नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा तथा निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *