Constipation से हैं परेशान? तो फौरन करें ये एक काम

Constipation Home Remedies

Constipation Home Remedies: सुबह के समय पेट साफ न होना एक आम समस्या है, जिससे हर उम्र के लोग परेशान रहते हैं। अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि काफी देर तक टॉयलेट में बैठे रहने पर भी उनका पेट ठीक ढंग से साफ नहीं होता है और फिर इसके चलते वे पूरे दिन परेशान रहते हैं। बता दें कि हफ्ते में 1 से 2 बार ऐसा होना कॉमन है। हालांकि, अगर कई दिनों तक लगातार आपका पेट साफ नहीं हो रहा है, तो इसे कॉन्स्टिपेशन यानी कब्ज माना जा सकता है। कब्ज एक खतरनाक स्थिति है, जिससे समय रहते निजात न पाई जाए तो ये गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकती है।

Constipation Home Remedies
Constipation Home Remedies

ये भी पढ़ें: Roasted Chana benefits : दिन भर खाने की है आदत तो खाएं भुने चने, मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी

इस ड्रिंक को पीने से दूर होगी Constipation की समस्या

अगर आपको अक्सर पेट साफ न होने की परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो इसके लिए एक गिलास पानी में एक नींबू का रस और 1 चम्मच एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल मिलाकर खाली पेट इसका सेवन करना चाहिए। ये नुस्खा न केवल आपका पेट साफ रखने में मददगार साबित होगा, बल्कि इस ड्रिंक को पीने से आपकी स्किन भी अधिक ग्लोइंग और साफ नजर आएगी।

Constipation Home Remedies
Constipation Home Remedies

ये भी पढ़ें: एक महीने में कम होगा 10 किलो वजन, जानें Salad खाने का सही तरीका

Constipation के लिए कैसे असरदार है ये ड्रिंक?

बता दें कि नींबू के रस में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो पाचन एंजाइमों को उत्तेजित करता है और इससे बेहतर पाचन और मल त्याग को बढ़ावा मिलता है। इसके अलावा नींबू के रस में मौजूद विटामिन सी कोलेजन उत्पादन के लिए महत्वपूर्ण है। कोलेजन त्वचा की लोच और दृढ़ता बनाए रखने में मदद करता है, साथ ही इसमें प्राकृतिक कसैले और ब्राइटनिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की रंगत को बेहतर बनाने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं।

Constipation Home Remedies
Constipation Home Remedies

ये भी पढ़ें: Cold Drink Side Effects : रोज कोल्ड ड्रिंक पीने से बचें, होगा जाएंगे लाइफटाइम के लिए बीमार

वहीं, बात एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल की करें तो ऑलिव ऑयल एक प्राकृतिक लूबरिकेंट के रूप में काम करता है, जिससे आप बेहतर ढंग से मल त्याग कर पाते हैं, साथ ही ये पित्त उत्पादन को उत्तेजित करता है, जिससे आपका पेट सही ढंग से साफ हो पाता है और आपको कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। ऑलिव ऑयल में मौजूद हेल्दी फैट और विटामिन ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को अंदर से मॉइस्चराइज और पोषण देने में मदद करते हैं और स्वस्थ रंगत को बढ़ावा देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *