Satna Accident News: सतना। पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से एक आरक्षक की मौत हो गई। जबकि सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और एक आरोपी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शनिवार की शाम नागौद-सतना मार्ग पर सोहावल मोड़ के पास हुआ। जहां नागौद थाना पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में नागौद थाना की पोड़ी पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक क्रांति मिश्रा की मौत हो गई। जबकि चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अरुण त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल पंकज मिश्रा तथा आरोपी सूर्य प्रताप को गंभीर चोटें आई हैं। घायल दोनों पुलिस कर्मियों को सतना से रीवा रेफर कर दिया गया है।
पेड़ से टकराया पुलिस वाहन
जानकारी के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी सूर्य प्रताप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के लिए पोड़ी चौकी प्रभारी अरुण त्रिपाठी स्टाफ के साथ सतना आ रहे थे। वाहन आरक्षक क्रांति मिश्रा चला रहे थे। तभी शाम करीब पांच बजे सोहावल मोड़-चकबन्दी स्थित गंगा यमुना पैलेस के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल लाया। जहां पुलिस कर्मियों का हाल जानने एसपी आशुतोष गुप्ता,एसडीओपी विदिता डागर, सीएसपी महेंद्र सिंह समेत कई थानों के टीआई अस्पताल पहुंच गए।
SGMH रीवा पहुंचते ही तोड़ा दम
बतादें कि प्रधान आरक्षक पंकज मिश्रा को पहले बिरला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से उन्हें तथा सतना जिला अस्पताल में भर्ती सब इंस्पेक्टर अरुण तथा आरक्षक क्रांति को भी रीवा रेफर कर दिया गया। लेकिन संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा पहुंचते ही आरक्षक क्रांति मिश्रा ने दम तोड़ दिया। आरक्षक क्रांति मिश्रा पहले फौजी थे और सेना से सेवानिवृत होने के बाद वे पुलिस में भर्ती हुए थे। आरक्षक की मौत की जानकारी मिलने पर आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार भी मेडिकल कालेज रीवा पहुंचे।
Visit our youtube channel: shabd sanchi