Constable Commits Suicide : हैदराबाद में पुलिस कांस्टेबल ने दी जान, राज्य में बढ़े पुलिस सुसाइड केस

Constable Commits Suicide : तेलंगाना में बीते एक साल में आत्महत्याओं के मामले बढ़े हैं। हाल ही के दिनों में कई लोगों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। अपनी जान देने वाले लोगों में छात्रों से लेकर व्यापारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। गुरुवार को हैदराबाद में एक पुलिस कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। मरने वाले कांस्टेबल की उम्र महज 36 वर्ष थी। उसने घर में छत के पंखे से लटकर जान दी है। बताया जा रहा है कि मृतक कांस्टेबल के सुसाइड करने की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हैदराबाद में पंखे से लटकर कांस्टेबल ने दी जान | Hyderabad News

बीते बुधवार की शाम को हैदराबाद में स्थित फिल्मनगर पुलिस स्टेशन में 36 वर्षीय कांस्टेबल जाटावत किरण ने अपने घर में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। रिश्तेदारों ने जाटावत को पंखे से लटका हुआ पाया। आनन-फानन में लोग कांस्टेबल को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जाटावत को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या की वजह खंगाल रही है।

कांस्टेबल ने एक दिन पहले मांगी थी छुट्टी | Constable Commits Suicide

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को कांस्टेबल ने छुट्टी के लिए आवेदन किया था और ड्यूटी पर नहीं गया। शाम को परिजनों ने जाटावत किरण को छत के पंखे से लटका हुआ पाया। मलकपेट इंस्पेक्टर पी नरेश ने कहा, “हम घर गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर किस वजह से उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा।”

सहकर्मियों ने देखा- आधे-अधूरे मन से की आत्महत्या

वहीं, कांस्टेबल जाटावत किरण के आत्महत्या करने पर पुलिस ने सहकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि कांस्टेबल जाटावत एक होनहार सिपाही थे। उसने आधे-अधूरे मन से अपनी जान दी है। वह मरना नहीं चाहता था लेकिन वह किसी कारण से जीना भी नहीं चाहता था। सहकर्मियों द्वारा यह भी कहा गया है कि कांस्टेबल जाटावत पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था और डिप्रेशन में था। जिससे सहकर्मी भी हैरान हैं। पुलिस अब आत्महत्या के कारण का पता लगा रही हैं। रिष्ठ अधिकारियों ने घर का दौरा भी किया।

तेलंगाना में बढ़ रहें सुसाइड केस | Telangana Constable Suicide

तेलंगाना में पुलिस कर्मियों के आत्महत्या के मामलों की बात करें तो हाल ही के दिनों में सुसाइड के केस में बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में तेलंगाना में एक सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। कुछ दिन पहले ही एक महिला कांस्टेबल ने भी अपनी जान दे दी थी। इसी तरह पुलिस विभाग मेें तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने भी तलाब में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब बीते दिन कांस्टेबल जाटावत ने पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली।

Also Read : Bangladesh Chinmaya Bail : चिन्मय दास को नहीं मिली जमानत, वकील ने बताए ये कारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *