Site icon SHABD SANCHI

Conjunctivitis In Hindi | गर्मियों में ‘आंखें आना’ मतलब ‘कंजक्टिवाइटिस’ संक्रमण के कारण व सुरक्षा के उपाय

Conjunctivitis In Hindi

Conjunctivitis In Hindi

Conjunctivitis In Hindi | गर्मियों में कंजक्टिवाइटिस नाम का आंखों के लिए बेहद ख़तरनाक रोग फैलना शुरू हो जाता है।जिसे आम भाषा में “आंख आना” या “आंख लाल होना” भी कहा जाता है, गर्मी यानी समर सीजन में अधिक फैलता है। यह एक संक्रामक (छूत वाला) रोग है, जो आंखों की बाहरी परत (कंजंक्टाइवा) की सूजन के कारण होता है। नीचे इसके कारण और सुरक्षा उपाय विस्तार से दिए गए हैं।

गर्मियों में तेजी से फैलता है क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरिया और वायरस को पनपने के लिए अनुकूल वातावरण मिलता है।

आंखों में पसीना, गंदे हाथ लगाना या धूल-मिट्टी जाना संक्रमण की संभावना बढ़ा देता है।

क्लोरीन युक्त या साफ न किए गए स्विमिंग पूल से आंखों में संक्रमण हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Homemade Facial From Curd: घर पर करें दही से फेशियल और पाएं पार्लर जैसा ग्लो

गर्मियों में परागकण धूल और धुएं से एलर्जिक कंजक्टिवाइटिस भी आम होता है।

किसी संक्रमित व्यक्ति के रूमाल, तौलिया, तकिए या आंखों की दवा का इस्तेमाल करने से यह फैल सकता है।

Exit mobile version