Site icon SHABD SANCHI

कांग्रेस का भोपाल में टूटा मंच, कई नेता धड़ाम से नीचे गिरे, एक के पेट में घुस गई राड

भोपाल। एमपी के भोपाल में किसान कांग्रेस के द्वारा सोमवार को आंदोलन किया जा रहा था। इसी बीच मंच टूट गया और मंच पर चढ़े कई नेता धड़ाम से न सिर्फ नीचे गिर गए बल्कि कांग्रेस नेता राजीव सिह के पेट में राड घुस गया। उन्हे गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल ले जाया गया। इस हादसे में कई लोगो को चोट लगी है।

प्रदेश अध्यक्ष समेत मौजूद थें लोग

जानकारी के तहत कांग्रेस का पूर्व से घोषित आंदोलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत प्रदेश के नेता पहुचे हुए थें। जो जानकारी आ रही है, उसके तहत मंच में छमता से ज्यादा पार्टी के लोग चढ़ गए। जिससे मंच टूट कर गिर गया।

बीजेपी संकल्प पत्र के विरोध में था आंदोलन

जानकारी के तहत कांग्रेस पार्टी का प्रदेश स्तरीय यह आंदोलन बीजेपी के संकल्प पत्र एवं प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान के विरोध में आयोजित किया गया था। मंच टूटने एवं कांग्रेस के लोगो के घायल हो जाने से यह आंदोलन अनन-फानन में रोक दिया गया।

Exit mobile version