Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधानसभा चुनाव से पहले एक स्क्रीनिंग कमेटी के गठन की घोषणा की है। वरिष्ठ नेता अजय माकन को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। यह स्क्रीनिंग कमेटी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के संभावित उम्मीदवारों के नामों की समीक्षा करेगी और अपनी सूची केंद्रीय नेतृत्व को सौंपकर चुनाव की रणनीति तय करेगी।
स्क्रीनिंग कमेटी में कौन-कौन नेता शामिल हैं। Bihar Assembly Election
अजय माकन की अध्यक्षता में गठित स्क्रीनिंग कमेटी में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र की नेता प्रणीति शिंदे, राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी और मध्य प्रदेश के नेता कुणाल चौधरी को सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, विधान परिषद में नेता डॉ. मदन मोहन झा, एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव, शाहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को भी कमेटी में जगह दी गई है।
समिति प्रत्याशी चयन के साथ-साथ रणनीति भी तैयार करेगी।
सूत्रों का कहना है कि स्क्रीनिंग कमेटी का मुख्य काम न केवल विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन करना है, बल्कि यह समिति पार्टी को चुनावी रणनीति भी सुझाएगी। इस समिति का काम बिहार कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर हर सीट पर सबसे मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवार को मैदान में उतारना होगा। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
स्क्रीनिंग कमेटी पूरे चुनाव पर नज़र रखेगी। Bihar Assembly Election
इसके साथ ही पार्टी संगठन को मज़बूत करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने के लिए समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न जिलों में बैठकें भी की जाएंगी। कांग्रेस बिहार में भारत ब्लॉक के सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में समिति साझेदारी वाली सीटों और उनके संभावित उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन करेगी। वहीं, चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू कर दिया है। इसे लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।