करारी हार के बाद कांग्रेस का आत्ममंथन

MP congress news

3 दिसंबर को आए 4 राज्यों के चुनाव परिणाम में कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई है. हार के कारण को टटोलने और भविष्य की रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार 8 दिसंबर को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एमपी कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस पदाधिकारी इस्तीफा दे रहे हैं. आज यानि 9 दिसंबर को जबलपुर में कांग्रेस के दो पदाधिकारी ने इस्तीफा दे दिया। इसके एक दिन पहले ही शाम को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में एमपी कांग्रेस नेताओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी

एमपी कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बाद बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मध्यप्रदेश के नेताओं से हार के कारणों पर खुल कर चर्चा की गई. सभी नेता अपने-अपने अनुभव साझा किए. कहां कमियां रहीं, इस पर आत्ममंथन, विश्लेषण और चर्चा की गई।सुरजेवाला ने आगे बताया कि पार्टी की भविष्य की योजनाओं और पार्टी संघठन की रचना कैसी हो, कैसे आगे बढ़ा जाए , इसका फैसला पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ा हैं. प्रदेश कांग्रेस नेता पार्टी अध्यक्ष से बहुत जल्द पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के लिए भी कहा है. ताकि विधायक दल की बैठक कर जल्द नेता प्रतिपक्ष तय किया जा सके.

जबलपुर में दो प्रदेश महामंत्रियों का इस्तीफा


जबलपुर में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अशोक गुप्ता और पंकज पांडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोनों महामंत्रियों ने PCC चीफ कमलनाथ को इस्तीफा भेजा है। ये नेता जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रभारी थे।अशोक गुप्ता कांग्रेस लीगल सेल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रजातंत्र का हिस्सा है। प्रजा द्वारा दिए गए निर्णय को सभी को स्वीकार करना पड़ता है. जहां तक इस्तीफे की बात है मुझे चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महामंत्री पद से नवाजा गया। मुझे पद की कोई लालसा नहीं है। मैं पिछले 40 सालों और तीन पीढ़ी से कांग्रेसी हूं। उन्होंने कहा कि मैंने इसलिए इस्तीफा दिया कि प्रदेश में नवयुवकों की टीम बनना चाहिए, जो आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।

लक्ष्मण सिंह ने भितरघात को बताया हार का कारण


इधर, कांग्रेस की हार पर दिग्विजय के भाई और पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सर्वे में कांग्रेस जीत रही थी, लेकिन भितरघात हार की प्रमुख वजह है. उन्होंने कहा यही मुख्य कारण जय वर्षों से कांग्रेस की हार का.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *