Site icon SHABD SANCHI

विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस नेताओं पर फेंके गए वाटर कैनन

madhyapradesh congress

madhyapradesh congress

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में आधी सीटों पर उन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टिकट दी जाएगी जिनकी उम्र 50 साल से कम है.

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े। जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा के लिए शिवजी नगर चौराहा पहुंचे, तभी पुलिस ने बैरिकेट लगाकर रोक दिया। इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने बैरिकेट लांघकर विधानसभा की ओर जाने की कोशिश की. पुलिस न उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े।

संगठन प्रभारी के मुंह पर लगा आंसू गैस का गोला

घेराव में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी शामिल हैं। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट, अपराध, महिला असुरक्षा और सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में युवा कांग्रेस आंदोलन कर रही है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर चलाया गया आंसू गैस का गोला और संगठन प्रभारी प्रशांत पराशर के मुंह पर लगा. जिससे उनके मुंह और छाती पर चोट लग गई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में आधी सीटों पर उन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को टिकट दी जाएगी जिनकी उम्र 50 साल से कम है.

इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है: विक्रांत भूरिया

विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, अपराध अनियंत्रित हैं, हर वर्ग का व्यक्ति असुरक्षित है. महिलाएं, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग इस सरकार में सुरक्षित नहीं है. सरकार के सभी वादे झूठे साबित हुए हैं. इसके साथ ही भूरिया ने कहा कि पिछले हफ्ते से भोपाल में लगातार आंदोलन हो हरे हैं. आज हमने जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. आज हम सदन भी घेर रहे हैं और सड़कों पर भी घेराव करेंगे। विधानसभा घेराव, दमखम से करेंगे। हमारा कहना है कि रोजगार दो या गिरफ्तार करो.

Exit mobile version