राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में भाग नहीं लेगी कांग्रेस!

sonia gandhi

Ramlala Pran-Pratishtha: कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने से अस्वीकार कर दिया है.पार्टी की तरफ से बयां जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है. 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस का कोई नेता अयोध्या नहीं जाएगा।

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति को लेकर जारी कयास और तनातनी पर विराम लग गया है. कांग्रेस पार्टी ने इस पूरे कार्यक्रम को आरएसएस और भाजपा का इवेंट बताकर किनारा कर लिया है. कांग्रेस पार्टी ने साफ किया है कि न सोनिया गाँधी न ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और न ही विपक्ष के नेता अधीर रंजन इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इन नेताओं ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निमंत्रण ठुकरा दिया है.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा में कांग्रेस संसदीय ढल के नेता अधीर रंजन चौधरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था. भगवान राम की पूजा करोड़ों भारतीय करते हैं. धर्म मनुष्य का व्यक्तिगत विषय है. लेकिन भाजपा और आरएसएस ने वर्षों से अयोध्या में राम मंदिर को एक राजनीतिक योजना बना दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि जाहिर है कि एक अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन केवल चुनावी लाभ उठाने के लिए ही किया जा रहा है. 2019 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए और लोगों की आस्था के सम्मान में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, भाजपा और आरएसएस के इस निमंत्रण को ससम्मान अस्वीकार करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *