Site icon SHABD SANCHI

कांग्रेस का तंज शाह के रथ पर दीपक की बेइज्जती, बीजेपी ने करारा जवाब दिया

Congress taunts Shah's chariot by insulting Deepak, BJP gives befitting reply

Congress taunts Shah's chariot by insulting Deepak, BJP gives befitting reply

Chhindwara News: छिंदवाड़ा से आए सदिन कोई न कोई बड़ी खबर इन दिनों सामने आती रहती है. इस बार खबर अमित शाह के छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार में हुई एक घटना की है. इस दौरान पूर्व मंत्री दिपक सक्ससेना अमित शाह के रथ में खड़े थे. इसी समय अमित शाह के सुरक्षा गार्ड दीपक सक्ससेना का हाथ पकड़ निचे उतार दिया।

Kamal Nath Chhindwara Viral Video: लोकसभा चुनाव के रन में चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस, कोई भी किसी को निचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कोंग्रेसियों के लगातार भाजपा ज्वाइन करने से आहात कांग्रेस ऐसे मौके की तलाश कर रही है. जहां वह भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा कर सके. पुराने बयान निकाले जा रहे हैं. अश्लील सीढ़ियां सर्च की जा रही हैं. इसी क्रम में आज कांग्रेस ने छिंदवाड़ा की एक क्लिप जारी कर मध्य प्रदेश की राजनीति को गर्माने की कोशिश की. वीडियो क्लिप में पूर्व कांग्रेसी दीपक सक्सेना से जुडी हुई है. जो कभी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास माने जाते थे. इस क्लिप के जारी होने के बाद भाजपा ने भी ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल 16 तारीख मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए छिंदवाड़ा में थे. इस दौरान उन्होंने वहां रथ पर सवार होकर एक रैली निकली। जिसमें उनके साथ हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व कांग्रेसी दीपक सक्सेना और सुरक्षा अधिकारी के बिच कुछ बातचीत भी होती है. इसके बाद दीपक सक्सेना रथ के दूसरे साइड नजर आते हैं.

कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

इस वीडियो क्लिप को कांग्रेस ने अपने अधिकृत ट्विटर मिडिया अकाउंट पर जारी करते हुए लिखा कि दीपक सक्सेना को अमित शाह के रथ से धक्का देकर उतार दिया गया है. उनकी बेइज्जती की गई है. इसी के साथ यह वीडियो क्लिप वायरल होने लगी और लोग तरह-तरह के कमेंट भी करने लगे.

बीजेपी ने दिया जवाब

क्लिप वायरल होने के बाद दोपहर को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस के इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस सरासर झूठ बोल रही है. कांग्रेस द्वारा जारी इस वीडियो में वह रथ पर ही दिखाई दे रहे हैं. बस सहूलियत के लिए दूसरी साइड पर खड़े हो गए हैं. बहरहाल मामला चाहे कुछ भी हो कांग्रेस के इस वीडियो पर अब सियासत गरमाई हुई है. बता दें कि दो दिन पहले एक अश्लील वीडियो को लेकर भी छिंदवाड़ा की राजनीति में भूचाल आया था. यह है भूचाल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बगले तक पहुंच गया था. हालांकि उस सीडी या अश्लील क्लिप का क्या हुआ अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है.

Exit mobile version