ऑपरेशन सिंदूर में कांग्रेस ने दिया पाकिस्तान का साथ! पीएम मोदी का बड़ा दावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पूर्वोत्तर दौरे के दूसरे दिन असम में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। पीएम मोदी ने दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान, जब भारत ने पाकिस्तान के आतंकी सरगनाओं को निशाना बनाया, तब कांग्रेस ने पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) का साथ दिया और भारतीय सेना (Indian Army) के बजाय दुश्मन का समर्थन किया। यह बयान असम के दारंग में रैली के दौरान आया, जहां पीएम ने कांग्रेस को “भारत-विरोधी विचारधारा” से जोड़ते हुए चेतावनी दी कि पाकिस्तान के झूठ कांग्रेस का एजेंडा बन जाते हैं।

पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा 13 सितंबर को मणिपुर (Manipur) और मिजोरम (Mizoram) से शुरू हुआ, जहां उन्होंने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। 14 सितंबर को असम पहुंचे, और इसके बाद पश्चिम बंगाल (West Bengal) और बिहार (Bihar) जाने का कार्यक्रम है। इस दौरे के दौरान पीएम ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और शांति का संदेश दिया। असम में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हर कोने में आतंकियों के सरगनाओं को खत्म किया गया, लेकिन कांग्रेस भारतीय सेना के बजाय पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी रही।” उन्होंने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए भारत-विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का आरोप लगाया

मणिपुर पहुंचकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

What Did PM Modi Say Upon Reaching Manipur: पीएम मोदी का मणिपुर दौरा हिंसा के 2 साल बाद पहली बार हुआ। चुराचांदपुर के पीस ग्राउंड में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मणिपुर का नाम ‘मणि’ से आता है, जो पूर्वोत्तर को रोशन करेगा। मैं आपके दुख में साझी हूं। शांति का रास्ता अपनाएं।” इम्फाल के कांगला फोर्ट में उन्होंने विकास परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “2014 से मणिपुर का बजट दोगुना हो गया। रेल बजट दोगुना, राज्य विकास पर ₹3,700 करोड़ और नए हाईवे पर ₹8,700 करोड़ खर्च। हर गांव तक सड़क पहुंचाने का लक्ष्य।” पीएम ने हिंसा प्रभावित परिवारों के लिए विशेष पैकेज (Special Package) की घोषणा की और कहा, “7,000 घर बेघरों के लिए बनाए गए। ₹3,000 करोड़ का पैकेज दिया गया। जीवन पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *