Site iconSite icon SHABD SANCHI

कांग्रेस ने एमपी में उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, ये नाम चौंकाने वाले हैं!

Congress released the list of candidates in MPCongress released the list of candidates in MP

Congress released the list of candidates in MP

Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) को लेकर राजनितिक सरगर्मियां तेज हैं. भाजपा (BJP) ने प्रदेश की सभी 29 की २९ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. तो वहीं लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस भी अपनी बची हुई 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम एलान कर दिए हैं.

MP Congress candidate List: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर सियासत गर्म है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी पहले उतार चुकी है. तो वहीं लंबे अंतराल के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. ग्वालियर मुरैना और खंडवा लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की लीओस्ट सामने आई है. जिसमें कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.

इस लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस ने ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह शिकरवार नीतू को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि कांग्रेस इन सीटों पर किसी मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही थी, जिसके बाद ये लिस्ट सामने आई है.

कौन हैं कांग्रेस के ये प्रत्याशी

कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई थी. यहां सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है, जिसके बाद सियासत गर्माई हुई है.

Exit mobile version