Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) को लेकर राजनितिक सरगर्मियां तेज हैं. भाजपा (BJP) ने प्रदेश की सभी 29 की २९ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. तो वहीं लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस भी अपनी बची हुई 3 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम एलान कर दिए हैं.
MP Congress candidate List: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर सियासत गर्म है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी पहले उतार चुकी है. तो वहीं लंबे अंतराल के बाद आखिरकार कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. ग्वालियर मुरैना और खंडवा लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की लीओस्ट सामने आई है. जिसमें कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है.
इस लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस ने ग्वालियर लोकसभा सीट से प्रवीण पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल और मुरैना से सत्यपाल सिंह शिकरवार नीतू को उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि कांग्रेस इन सीटों पर किसी मजबूत प्रत्याशी की तलाश कर रही थी, जिसके बाद ये लिस्ट सामने आई है.
कौन हैं कांग्रेस के ये प्रत्याशी
- इस लिस्ट में ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए प्रवीण पाठक को उम्मीदवार बनाया गया है. प्रवीण, सुरेश पचौरी के काफी करीबी माने जाते हैं. प्रवीण पाठक को कांग्रेस ने 2023 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर दक्षिण से अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
- कांग्रेस पार्टी ने लम्बे इंतजार और गहन चिंतन के बाद मुरैना लोकसभा से पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा है.
- खंडवा लोकसभा से भाजपा के ज्ञानेंद्र पाटिल से मुकबला करने के लिए कांग्रेस नरेंद्र पाटिल को मैदान में उतारा है.
कांग्रेस ने अब तक मध्यप्रदेश की 29 सीटों में से 28 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जबकि खजुराहो सीट सपा के लिए छोड़ी गई थी. यहां सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया है, जिसके बाद सियासत गर्माई हुई है.