PM Modi Insulted IN Congress Rally : ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी’, कांग्रेस की रैली में पीएम का अपमान, नड्डा बोली- सोनिया माफी मांगे

कांग्रेस की रैली का दृश्य जहां मंच पर नेता भाषण देते हुए, पृष्ठभूमि में पार्टी के झंडे दिखाई देते हुए

PM Modi Abused IN Congress Rally : कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने को लेकर संसद के आखिरी दिन हंगामा देखने को मिला। रामलीला मैदान में जयपुर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष मंजू लता मीणा के बयान “मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी” ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए, जिससे संसद में तनाव बढ़ गया है। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस की इस रैली में लाखों कार्यकर्ता शामिल हुए थे, जिन्होंने वोट चोरी और ‘SIR’ के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर नारेबाजी की, जिनमें से एक नारा था, ‘मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी।‘ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम मोदी के अपमान को लेकर दोनों सदनों में तीव्र हंगामा हुआ। राज्यसभा में सदन के नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से इस मुद्दे पर माफी मांगने की मांग की।

जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस गिरा रही राजनीति का स्तर

बीजेपी ने कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के खिलाफ नारे लगाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी का कहना है कि इन नारों का मकसद सिर्फ पीएम मोदी का अपमान करना है और कांग्रेस का असली एजेंडा मोदी को सत्ता से हटाना है। बीजेपी नेताओं ने इसे कांग्रेस का असली स्वरूप बताया है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद जेपी नड्डा ने कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के अपमान पर गुस्सा जताया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी की रैली में नारे लगे, मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी।” नड्डा ने इन नारों को कांग्रेस की सोच और मानसिकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ये नामदारों की झुंझलाहट को भी दर्शाते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ ऐसी बातें कहना और मृत्यु की कामना करना बेहद निंदनीय है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह पीएम की कब्र खुदवाने की बात है, इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस का मकसद केवल प्रधानमंत्री का अपमान करना है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी जैसी है और ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी के हुए अपमान पर सोनिया गांधी माफी मांगें।

कांग्रेस नेत्री ने कहा- जनता के बीच सच्चाई लाना था मकसद

दरअसल, दिल्ली के रामलीला गांधी मैदान में कांग्रेस की रैली में कांग्रेस नेत्री मंजू लता मीणा ने कहा था, “मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी।” कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह नारे वोट चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका गुस्सा व्यक्त करने का तरीका था। उन्होंने कहा, “हमारा मकसद केवल जनता को जागरूक करना है। हम सच्चाई के साथ खड़े हैं और देश के हित में आवाज उठा रहे हैं।” वहीं, अब संसद में बवाल होने के बाद मंजू लता मीणा ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा, “मैंने कहा था कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, आज नहीं तो कल खुदेगी। मैं इस बात पर कायम हूं। हमारा मकसद जनता के बीच सच्चाई लाना है। राहुल गांधी वोट चोरी का सच जनता के सामने लाए, तभी जनता हमारा साथ दे रही है।” वह आगे बोलीं, “हमारा काम जनता के सामने सच को लाना है।” उन्होंने यह भी कहा कि वे सिर्फ वोट चोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का गुस्सा दिखा रही हैं।

भाजपा नेता पूनावाला ने कहा- ‘कांग्रेस 150 से ज्यादा बार कर चुकी है पीएम का अपमान’

बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह संवैधानिक संस्थाओं का अपमान कर रही है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह रैली वोट चोरी की नहीं, बल्कि धमकियों और अपमान की रैली है। कांग्रेस का मकसद परिवार के हितों को संविधान से ऊपर रखना है और वे संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करना चाहते हैं।” बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “अब इनका एजेंडा साफ हो गया है। यह कोई सामान्य बात नहीं है, यह संविधान पर हमला करने का मामला है। ‘SIR’ का नाम लेकर वे पीएम मोदी को हटाना चाहते हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को धमकी दी थी। कांग्रेस 150 से ज्यादा बार पीएम मोदी का अपमान कर चुकी है।” बता दें कि बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह हमारे नेता का अपमान है, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि ये नारे सच में लगाए गए हैं, तो यह कांग्रेस की मानसिकता और उनके इरादों को दर्शाता है। जनता ने जब भी पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, जनता ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया है।” केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस को तत्काल माफी मांगनी चाहिए। पीएम की हत्या या धमकी देना अस्वीकार्य है।”

यह भी पढ़े : Sydney Bondi Beach Shooters : सिडनी के बॉन्डी बीच पर गोलियां चलाने वाले बाप-बेटे कौन हैं? पाकिस्तान से निकला कनेक्शन, अबतक 16 लोगों की हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *