NEET exam में धांधली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कमिश्नरी के सामने भाजपा सरकार पर बरसे कांग्रेसी

Congress protests against rigging in NEET exam

Congress protests against rigging in NEET exam: नीट 2024 परीक्षा में हुई धांधली को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर रीवा जिला मुख्यालय में कमिश्नरी के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में नेताओं ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान शर्मा ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार देश एवं प्रदेश में आई है तब से सबसे अधिक दुर्दशा युवाओं की हुई है। यह सरकार हमारे देश के युवाओं की दुश्मन है। युवाओं के साथ इस सरकार लगातार अन्याय कर रही है। शर्मा ने कहा कि नीट की परीक्षा में 67 विद्यार्थियों ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें : MCU सहित MP के 16 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर, UGC ने जारी की लिस्ट, जानिए अपनी यूनिवर्सिटी का स्टेटस

संगठन की मजबूती के लिए निरंतरता जरूरी
इस दौरान प्रदेश के संगठन मंत्री गुरूमीत सिंह मंगू ने संगठन की मजबूती के लिए निरंतरता की बात कही। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि भाजपा के भ्रष्टाचार एवं धांधली पर तभी अंकुश लगाया जा सकता है जब हम निर्भय होकर सरकार के विरूद्ध लगातार संघर्ष करेंगे। इस दौरान विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहते कि युवा अपनी प्रतिभा दिखा पाएं। यह भ्रष्टाचार के जरिए अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। नीट मामले की जांच ठीक से हो जाए तो सरकार से जुड़े कई प्रमुख लोग फंसेंगे। धरने में पूर्व विधायक विद्यावती पटेल, डॉ. शीला त्यागी, शहर अध्यक्ष लखनलाल खण्डेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह, कुंवर सिंह, वसीम राजा, अनिल मिश्रा, मानवेन्द्र सिंह नीरज, रवि तिवारी, केके गुप्ता, रमाशंकर सिंह, बबिता साकेत, गोविंद दास तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, शत्रुघ्न सिंह सलैया सहित कई अन्य मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफे की मांग उठाई।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *