भोपाल। मध्यप्रदेश शासन की मंत्री प्रतिमा बागरी का विरोध बुधवार को भी जारी रहा। युवा कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमित खत्री के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल स्थित उनके आवास 74 बंगला की बाउन्ड्री पर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत कर सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किए, हांलाकि पुलिस उनके आवास के पास बैरिकेट्रस लगाए है,लेकिन इस सुरक्षा घेरा को तोड़कर कांग्रेस के लोग उनके आवास तक पहुच गए और विरोध प्रदर्शन किए है।
गांजा तस्करी में पकड़ा गया है भाई
कांग्रेस पदाधिकारियों का यह विरोध गांजा तस्करी में पकड़े गए प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई को लेकर किया गया था। उनका आरोप है कि प्रदेश की मंत्री का भाई गांजा तस्करी कर रहा है। मंत्री को स्तीफा देना चाहिए, जबकि राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए भाई अनिल बागरी और बहनोई शैलेंद्र सिंह से मामले में दूरिया बनाते हुए कहा कि- ‘कोई भी अपने आप से रिश्तेदार बना लेता है।
रैगांव सीट से है विधायक
ज्ञात हो कि प्रतिमा बागरी सतना जिले की रैगांव सीट से बीजेपी से विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री मंत्री है। सतना जिले के रामपुर बघेलान पुलिस ने अनिल बागरी को गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है, तो वही यूपी पुलिस ने शैलेन्द्र सिह को गांजा तस्कारी में पहले ही गिरफ्तार किया था, हालाकि मंत्री प्रतिमा बागरी पकड़े गए गांजा तस्कर अनिल बागरी और शैलेन्द्र सिह से पल्ला झाड़ते हुए खुद को अलग बताया है।
जाति को लेकर भी कांग्रेस उठा चुकी है सवाल
ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिमा बागरी को लेकर पहले भी कांग्रेस पार्टी विरोध जता चुकी है। इसके पूर्व कांग्रेस ने उनकी जाति को लेकर सवाल उठाते हुए उन्हे सवर्ण वर्ग से बताया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रतिमा बागरी ठाकुर है, लेकिन आरक्षित सीट से चुनाव जीत कर मंत्री बनी है, तो वही अब गांजा तस्करी में पकड़ा गया अनिल बागरी भाई और शैलेंद्र सिंह को मंत्री का बहनोई बताया जा रहा है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

