रीवा में कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलकर “वी-बी-जी राम जी ” करने के विरोध में दिया धरना

Congress protest in Rewa

Congress protest in Rewa: रीवा के विवेकानंद पार्क में आज जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह शांतिपूर्ण आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा का नाम बदलकर “वी-बी-जी राम जी” करने और इस नए अधिनियम को संसद द्वारा पारित किए जाने के खिलाफ है।

कांग्रेस ने मांग की है कि इस कानून को तत्काल वापस लिया जाए और मूल मनरेगा को बहाल किया जाए। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता, पार्षद, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की। उपवासियों ने गरीबों, मजदूरों और मनरेगा से जुड़े करोड़ों ग्रामीण परिवारों के अधिकारों की रक्षा के प्रति पार्टी की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *