Congress On Operation Blue Star : चिदंबरम ने कहा- ‘इंदिरा की गलती से हुआ…’, कांग्रेस बोली- ‘भाजपा की भाषा बोल रहें’

Congress On Operation Blue Star : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ पर की गई टिप्पणियों ने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया है। उनकी इस टिप्पणी की निंदा कांग्रेस में भी हो रही है। इस क्रम में, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने चिदंबरम की प्रतिक्रिया पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार सही था या गलत, यह अलग बात है, लेकिन 50 साल बाद कांग्रेस और इंदिरा गांधी पर हमला क्यों किया जा रहा है?

राशिद अल्वी बोले- भाजपा जैसी कर रहे राजनीति

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि चिदंबरम वही कर रहे हैं जो भाजपा और प्रधानमंत्री कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि चिदंबरम के लगातार कांग्रेस पर हमले से कई सवाल उठ रहे हैं और यह भी कहा कि उनके खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं। अल्वी ने आशंका जताई कि संभवतः किसी दबाव के कारण चिदंबरम कांग्रेस को निशाना बना रहे हैं।

चिदंबरम को कांग्रेस की कमजोरियों बताना नहीं चाहिए 

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने आगे कहा कि इंदिरा गांधी को ऑपरेशन ब्लू स्टार के लिए जिम्मेदार ठहराना और यह आरोप लगाना कि उन्होंने अपनी जान इस वजह से गंवाई, समझ से बाहर है। उन्होंने कहा कि चिदंबरम को भाजपा की गलतियों और देश को नुकसान पहुंचाने वाले कदमों पर बात करनी चाहिए, न कि कांग्रेस की कमजोरियों को उजागर करना।

चिदंबरम ने कहा था- ‘इंदिरा की वजह से हुआ..’

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में आयोजित एक साहित्य महोत्सव के दौरान कहा कि 1984 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत ऑपरेशन ब्लू स्टार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उस समय सेना, पुलिस, खुफिया और सिविल सेवाओं का निर्णय था कि स्वर्ण मंदिर को पुनः प्राप्त किया जाए, लेकिन यह तरीका गलत था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि बाद में सेना को बाहर रखकर सही तरीका दिखाया गया।

पवन खेड़ा ने भाजपा पर कसा तंज 

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी चिदंबरम के 26/11 मुंबई हमलों से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उस समय यूपीए सरकार ने ऐसे कदम उठाए थे, जिनसे पाकिस्तान को विश्व से अलग-थलग कर दिया गया था। खेड़ा ने कहा कि हमने पाकिस्तान को FATF की ब्लैकलिस्ट में डलवाया और इंसाफ दिलाया।

इसके साथ ही, पवन खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि पहलगाम हमले के बाद भाजपा ने क्या कदम उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय पाकिस्तान के विदेश सचिव आसिफ मुनीर अमेरिका में लंच कर रहे थे, जबकि यूपीए सरकार ने पाकिस्तान को ‘अछूत’ बना दिया था। उन्होंने कहा कि आज की सरकार सिर्फ बातें करती है, ठोस कदम नहीं उठाती।

यह भी पढ़े : Bihar NDA Seat Sharing : हो गया NDA में सीटों का बंटवारा, जानिए BJP, JDU और चिराग को कितनी मिली सीटें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *