Congress on Adani Issue : लोकसभा सत्र के दौरान हिंडनबर्ग की सेबी चीफ पर आई रिपोर्ट के बाद देश में राजनीतिक हलचल मची हुई है। विपक्ष लगातार अडाणी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है। इस मामले में मंगलवार को कांग्रेस सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी लोकसभा में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने 22 अगस्त को देश भर में अडाणी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
22 अगस्त को कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress on Adani Issue)
इस बार SEBI पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस अडाणी मुद्दे (Congress on Adani Issue) को लेकर केंद्र सरकार से आर-पार के मूड में है। कांग्रेस ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी 22 अगस्त को देश भर में अडाणी मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस केंद्र सरकार, सेबी प्रमुख और अडाणी ग्रुप के के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने इस मुद्दे को संसद से लेकर सड़क तक ले जाने का ऐलान किया है।
कांग्रेस ने मांगा सेबी चीफ का इस्तीफा
मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी लोकसभा में मीडिया से बातचीत की। इसमें सेबी और अडाणी (Congress on Adani Issue) पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर बात की। कांग्रेस ने सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच से उनका इस्तीफा मांगा है। इसके अलावा कांग्रेस ने इस मामले में जेपीसी जांच की भी मांग की है। राहुल गाँधी ने मीडिया से कहा, “हमें इस पर गहराई से चर्चा करनी होगी। मैं जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।”
आज हुई थी कांग्रेस की बड़ी बैठक (Congress on Adani Issue)
अडाणी मामले को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बैठक बुलाई थी। जिसमें महासचिवों, राज्य प्रभारियों और राज्य अध्यक्षों सहित कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया था। इस बैठक में कांग्रेस के कुल 56 नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में 38 कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने सुझाव दिए।
दो मागों को लेकर होगा देशव्यापी प्रदर्शन
राहुल गाँधी ने कहा, “हमने अदाणी और सेबी से संबंधित घोटाले पर चर्चा की।हमने 22 अगस्त को देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। यह प्रदर्शन दो मांगों को लेकर होगा। पहली मांग है कि सेबी प्रमुख का इस्तीफा हो और दूसरी मांग है कि अदाणी महाघोटाले की जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाए।”
क्या है हिंडनबर्ग की रिपोर्ट?
देश में सियासी हलचल हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट से शुरू हुई। हिंडनबर्ग अमेरिका की शॉर्ट-सेलर फर्म है। हिंडनबर्ग ने 9 अगस्त को अपनी रिपोर्ट में सेबी प्रमुख माधबी बुच और अडाणी ग्रुप पर घोटाला करने का आरोप लगाया। हिंडनबर्ग ने रिपोर्ट में कहा कि अदाणी समूह की कंपनियों में हेरफेर के लिए इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट आफशोर (विदेश में स्थित) फंड में माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की हिस्सेदारी थी।
Also Read : Kolkata Rape Murder : ममता सरकार से HC ने पूछा – कुछ तो कमी है, प्रिंसिपल को क्यों बचा रहीं’