Amit Shah in Madhya Pradesh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) रविवार, 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. ग्वालियर पहुंचे अमित शाह ने कहा, हर हाल में एमपी की सभी 29 की 29 लोकसभा सीटें चाहिए। इसके लिए कांग्रेस के अच्छे बूथ कार्यकर्ताओं को भी जोड़ना है.
Gwalior News Today: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे. ग्वालियर पहुंचे शाह ने कहा, हर हाल में एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटें बीजेपी को चाहिए, इसके लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं पर फोकस के साथ अच्छे बूथ कार्यकर्ताओं को भी पार्टी से जोड़ना है. जिससे हमारी जीत हो सके. ग्वालियर में कार्यकर्ता संवाद के बाद अमित शाह खजुराहो के लिए रवाना हुए. यहां अमित शाह का सीएम मोहन यदव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आदि ने स्वागत किया। अमित शाह ग्वालियर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद खजुराहो के लिए रवाना हुए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी में स्वागत है- शाह
कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र देते हुए शाह ने कहा, बीजेपी को एमपी की 29 की 29 सीटें जीतना है. हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाना है. जिससे हमारी बड़ी जीत हो. उन्होंने कहा, कांग्रेस के जिन कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं हो रही है. वे बीजेपी में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.
बैठक में ग्वालियर,मुरैना, भिंड, गुना- शिवपुरी लोकसभा क्षेत्रों के मंत्री, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, क्लस्टर प्रभारी। जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी शामिल हुए. इन चरों लोकसभा क्षेत्रों से 100-100 पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी बैठक में पहुंचे। अमित शाह ने भी 400 लोगों से संवाद किया। अमित शाह ग्वालियर में करीब डेढ़ घंटे रहे. इस दौरान शहर है सेक्योरिटी जोन में तब्दील क्र दिया गया. 1500 जवान और अफसर सुरक्षा की कमान संभाले रहे.