Punjab News : कांग्रेस सांसद ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर केंद्र सरकार से उसके आरोपों को लेकर मांगा स्पष्टीकरण

Punjab News : इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई को लेकर देश से लेकर विदेश तक खूब चर्चा हो रही है। कांग्रेस ने अब लॉरेंस बिश्नोई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कई तीखे सवालों पर स्पष्टीकरण भी मांगा है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने श्री मुक्तसर साहिब में कहा कि मोदी सरकार को लॉरेंस बिश्नोई से मिलीभगत के आरोपों का जवाब देना चाहिए। लोग जानना चाहते हैं कि लॉरेंस जेल से कैसे सक्रिय है?

लॉरेंस बिश्नोई जेल से कैसे सक्रिय है? Punjab News

सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा, लॉरेंस बिश्नोई के भारत सरकार से जुड़े होने के आरोपों पर सरकार को सफाई देनी चाहिए, लोगों को संदेह हो रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से कैसे सक्रिय है और इंटरव्यू भी दे रहा है। अब जबकि कनाडा सरकार ने उसका नाम लिया है, तो संदेह और बढ़ गया है। पंजाब की आधी आबादी कनाडा में रहती है और अगर हमारे संबंध खराब होते हैं, तो यह हमारे लिए नुकसानदेह होगा।

सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन विफल: वडिंग

वह जेल से ही पंजाब के व्यापारियों से पैसे वसूलता है। इससे पता चलता है कि मौजूदा प्रशासन जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहा है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्र पर इस खतरनाक अपराधी से निपटने में घोर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि क्या यही हमारी उच्च सुरक्षा वाली जेलों की सुरक्षा है? उन्होंने कहा लॉरेंस बिश्नोई ने जेल देश देश भर में दहशत बनाए हुए है, ऐसे में आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?वडिंग ने केंद्र से इस खतरे को खत्म करने के लिए निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

कनाडा ने गंभीर आरोप लगाए। Punjab News

बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के बड़े नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कोई बयान नहीं दिया। साथ ही सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले कनाडा ने भारत सरकार पर आरोप लगाया था कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सरकार के इशारे पर खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की है। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच संबंध खराब हैं। भारत ने कनाडा के राजनयिकों को देश छोड़ने को कहा था। अब कनाडा ने भारतीय राजनयिकों को निगरानी में रखने को कहा है।

Read Also : http://Jammu Kashmir : कौन होगा जम्मू कश्मीर विधानसभा का अध्यक्ष ? कई नामों की संभावना लेकिन इस नेता का नाम सबसे चर्चित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *