MP Imran Masood News Hindi: कांग्रेस पार्टी के एक सांसद हैं इमरान मसूद (Congress MP Imran Masoos) पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं. इनका बर्ताव बिलकुल वैसा नहीं है जैसे विपक्ष के अन्य मुस्लिम नेताओं का है. ये सेक्युलर समझ में आते हैं. अपने हालिया बयान से इन्होने हिन्दुओं का दिल जीतने का काम किया है.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद फिर से एक बार चर्चा में हैं. Imran Masood ने अब आगामी नवरात्री पर्व को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि हमें एक दूसरे के त्योहारों का सम्मान करना चाहिए सभी त्यौहार भारतीय संस्कृति का हिस्सा हैं.
बीजेपी की मांग पर इमरान मसूद का समर्थन
दरअसल भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने यह मांग उठाई है कि नवरात्री के मौके पर मीट की दुकानें बंद रहनी चाहिए। दिल्ली से लेकर जम्मू तक के बीजेपी नेताओं का कहना है कि 10 दिनों तक मांसाहार की बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए। बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी ने भी यही मांग की है.
रविंद्र सिंह नेगी ने कहा है कि अगर दिल्ली में नवरात्री के मौके पर मीट की दुकानें बंद नहीं होती हैं तो वह अपनी विधानसभा में मीट की दुकानें बंद जरूर करवाएंगे। उनका कहना है कि खासकर मंदिरों के सामने खुलीं मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए।
इमरान मसूद मीट की दुकानों को लेकर क्या बोले
बीजेपी नेताओं की ऐसी मांग कर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भी बयान आया. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर में कहा कि- हमें एक दूसरे के धर्म और पर्वों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा-
मैं तो मीट खाता नहीं हूँ, मिस्मे अगर एक दिन मीट नहीं खाओगे तो क्या दिक्कत है. अगर 10 दिन मीट नहीं खाओगे तो कोई घिस नहीं जाओगे। दूसरों को अगर इससे ख़ुशी मिलती है तो उनको ख़ुशी देने में क्या दिकक्त है?
इसे पहले इमरान मसूद ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन (Saharanpur Railway Station Name) का नाम बदलकर इसे माँ शांकभरी देवी (Shankhabhari Devi Railway Station) करने की मांग उठाई थी। उन्होंने संसद में कहा था कि- सहारनपुर एक ऐतिहासिक जिला है, यहां माँ शांकभरी देवी का मंदिर है. इसी लिए स्टेशन का नाम बदला जाना चाहिए।
होली पर भी इमरान मसूद का बयान आया था
होली के मौके पर भी इमरान मसूद ने कहा था कि होली खेलना मेरे और अल्लाह के बीच का मसला है. मुझे होली खेलने के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. इमरान मसूद ने 14 मार्च को होली खेली थी. इसके बाद देवबंदी उलेमाओं ने उनका विरोध किया था, इसे शरीयत के खिलाफ बताया था. जिसके बाद इमरान मसूद को यह जवाब देना पड़ा था.
ऐसी मांगे करने से इमरान मसूद कांग्रेस के कम बीजेपी के सांसद ज्यादा समझ में आते हैं. जाहिर है कांग्रेस के लोग ऐसी मांगे कभी नहीं करते। लेकिन इमरान मसूद ने होली खेली, रेलवे स्टेशन का नाम हिन्दू देवी के नाम पर रखने के लिए कहा, रामनवमी में मीट की दुकानों को बंद करने की मांग का समर्थन किया। ऐसे मुस्लिम नेता विपक्ष में देखने को नहीं मिलते हैं.