Site icon SHABD SANCHI

विधानसभा में कुंभकरण को जगाने कांग्रेस विधायकों ने बजाई पुंगी

भोपाल। एमपी विधानसभा में बजट सत्र के 7वें दिन कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर अनोखा प्रदर्शन किए और भष्टाचार पर सरकार को घेरने की कोशिश किए। गुरूवार को कांग्रेस के महिदपुर विधायक दिनेश जैन बोश कुंभकरण का वेश धारण करके विधानसभा भवन पहुचे थे और वे सड़क पर लेट गए। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने उन्हे जगाने के लिए पुंगी बजाना शुरू कर दिया। कुंभकरण की भूमिका में रहे महिदपुर विधायक दिनेश जैन ने परिवहन घोटाला, बेरोजगारी और किसान के मुद्रदे को उठाते हुए नींद में हो गए, तो नेता प्रतिपक्ष समेत कांग्रेस विधायक पुंगी बजा कर उन्हे जगाते रहें।

किसान बेरोजगार परेशान

महिदपुर विधायक दिनेश जैन कुंभकरण की नींद से जब जागे तो उन्होने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज किसान सरकार की नीति और एमएसपी पर परेशान है। प्रदेश का नौजवान रोजगार के लिए पेरशान है, लेकिन सरकार भष्टाचार में सोई हुई है। परिवहन विभाग के कर्मचारी के पास से करोड़ों रूपए कैश मिले, सोना मिला। नर्सिग घोटाला सहित तमाम ऐसे मुद्रदे है जिस पर सरकार कुछ भी नही बोल रही है। यही वजह है कि वे सरकार को जगा रहे है।

चर्चा नही करना चाहती सरकार

प्रदर्शन के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने कहा कि वे लगातार मध्यप्रदेश में हो रहे भष्टाचार को लेकर आवाज उठा रहे है और सरकार से सवाल करके मांग कर रहे है कि सरकार जनता को जबाब दें, लेकिन सरकार सत्ता की कुंभकरणी नींद में है। सरकार को जगाने के लिए वे विधानसभा में लगातार इस तरह के प्रदर्शन करने के लिए मजबूर है।

महज फोटो खिचवाने के लिए कांग्रेस कर रही प्रदर्शन

कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सांरग ने कहा कि कांग्रेस विधायक महज फोटो खिचवाने का काम कर रहे है और इस तरह के प्रदर्शन फोटो खिचवाने के लिए कर रहे है। उन्होने कहा कि सरकार सभी तरह से बात करने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस के लोग इस तरह से प्रदर्शन करके ध्यान भटकाने में लगे हुए है।

Exit mobile version