कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहां दलित से सहवास में तीर्थ के बराबर फल, विवादित बयान पर बबाल

एमपी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। उनके इस बयान को लेकर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है। स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मांग कर डाली की ऐसे विधायक पर कांग्रेस तत्काल एक्शन लें। बीजेपी का कहना है कि यह महिलाओं का अपमान है और दलित आदिवासियों के प्रति ऐसी गंदी सोच कांग्रेस नेता में उजागर हो रही है। राहूल गांधी को तत्काल मामले में एक्शन लेना चाहिए।

इंटरव्यू के दौरान कही यह बात, वीडियों वायरल

दरअसल एमपी के दतिया जिले की भांडेर सीट से फूल सिंह बरैया कांग्रेस विधायक है। जो वीडियों आ रहा है उसमें वे कह रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि यदि कोई तीर्थ पर नहीं जा पा रहा है तो वह दलित आदिवासी वर्ग की महिला या बच्ची के साथ रेप करेगा तो उसे वही फल मिलेगा जो तीर्थ करने से मिलता है। बरैया ने कहा कि इंडिया में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और मोस्ट ओबीसी से होता है।

अति सुंदर लड़की या महिला को देख ब्रेन विचलित होता है

63 साल के फूल सिंह बरैया ने कहा कि रेप की थ्योरी ये है कि कोई भी…कैसे भी दिमाग का व्यक्ति रास्ते में जा रहा है, उसे खूबसूरत अति सुंदर लड़की यदि दिखी तो उसका ब्रेन विचलित हो सकता है तो रेप हो सकता है। आदिवासियों में, एससी में कौन सी अति सुंदर स्त्री है? मोस्ट ओबीसी में ऐसी स्त्रियां, सुंदरियां हैं? क्यों होता है बलात्कार, क्योंकि उनके धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं? उनका कहना था कि धर्मग्रंथों में लिखा है कि (बरैया कुछ जातिसूचक नामों का उल्लेख करते हैं) इन जातियों के साथ सहवास करने से यह तीर्थ का फल मिलेगा। बरैया ने ये बातें सोशल मीडिया पर दिए इंटरव्यू में कही हैं। बरैया आगे कहते हैं- जो तीर्थ करने नहीं जा सकता तो ये विकल्प दिया गया है कि इन वर्गों की औरतों को घर बैठे पकड़कर सहवास कर दो तो वह फल मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *