Congress MLA Nirmala Join BJP, Madhya Pradesh Congress, Sagar Hindi Samachar: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। बीना विधानसभ सीट से कांग्रेस की महिला विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गईं हैं। उन्होंने प्रदेश मुख्यमंत्री के हाथों कमल की सदस्यता ग्रहण किया है।
लोकसभा चुनाव के तीसरी चरण की मतदान से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक फिर से बड़ा झटका लगा है। सागर जिले के बीना विधानसभ सीट से कांग्रेस की विधायक निर्मला सप्रे भाजपा में शामिल हो गईं हैं। प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने सागर के राहतगढ़ में आयोजित जनसभा में भाजपा की सदस्यता ली।
बता दें की सागर जिले से इकलौती कांग्रेस विधायक थी निर्मला सप्रे। उनके भाजपा में शामिल होने से अब सागर में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है। सागर जिले के बीना विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। जिसका प्रतिनिधित्व निर्मला सप्रे करती हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच उनका बीजेपी का दामन थमना, कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Also read: NC Chief Farooq Abdullah: “चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी हिंदुओं के बीच डर फैला रहे हैं”
प्रदेश में 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लोकसभा प्रत्याशी लता वानखेड़े के समर्थन में सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस सभा में कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुईं।
निर्मला ने बताई पार्टी छोड़ने की वजह
मीडिया से बातचीत में निर्मला सप्रे ने कहा, “जिस तरह से प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा अनुसूचित जाति की महिला के लिए रसमलाई और अभद्र भाषा का प्रयोग करना ये बहुत ही निंदनीय है। मैं भी एक दलित समाज (SC) की महिला हूँ इस प्रकार की बयानबाजी से मैं काफ़ी निराश हूँ।” इसके साथ ही बातचीत के दौरान निर्मला सप्रे ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र में विकास की लहर को और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से सनातन विरोधी भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे मैं काफ़ी निराश हूँ।
visit our YouTube channel: Shabd Sanchi