MP: कांग्रेस विधायक ने महिलाओं के साथ की मारपीट

sahab singh gurjar

MLA beat up women: महाराजपुरा के पहाड़ी क्षेत्र की लगभग 20 लोग सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे थे. इनमें से 10 महिलाएं थीं. महिलाओं ने एसपी से बताया कि उनके गांव में बिजली की भारी समस्या है. जिसके लिए हम सभी विधायक के पास ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर गए थे

ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता और मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया है. आदिवासी महिलाओं का आरोप है कि विधायक ने उन्हें बाल पकड़कर पीटा है. सोमवार 29 जुलाई को एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से महिलाओं ने इसकी शिकायत की है. विधायक ने इस मामले पर कहा कि सब झूठ है. उन्होंने कहा कि उनके पीएसओ की सर्विस रिवाल्वर छीनने की कोशिश की, झूमाझपटी भी की गई.

बिजली की समस्या को लेकर विधायक के पास गई थीं महिलाएं

महाराजपुरा के पहाड़ी क्षेत्र की लगभग 20 लोग सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 3 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे थे. इनमें से 10 महिलाएं थीं. महिलाओं ने एसपी से बताया कि उनके गांव में बिजली की भारी समस्या है. जिसके लिए हम सभी विधायक के पास ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर गए थे. इससे पहले भी 4 बार जा चुके हैं. लेकिन विधायक हर आश्वासन देकर नजरअंदाज कर देते हैं. सोमवार 29 जुलाई की सुबह 10 बजे एक बार फिर 50 लोग विधायक से मिलने पहुंचे थे.

विधायक ने बिना बात सुने हमारे साथ अभद्रता कि. घर से निकाल दिया। घर के बाहर चर्चा कर रहे थे. तभी आए और बोले कि कौन क्या बोल रहा है. इतना कहकर एक महिला को बाल पकड़कर पटक दिया। महिला कि नातिन जब बचाने गई तो उसे भी पीट दिया। इसके बाद रामकली नाम की एक महिला ने बताया कि उसके और उसके बेटे के साथ भी विधायक ने मारपीट की. जब हमने थाने जाने की बात कही तो विधायक ने कहा कि क्या करेंगे एसपी, आईजी। मैं ही सबकुछ हूं.

डिलीट करवा दिए गए वीडियो

विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि उनके यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. लेकिन तीन-चार महीने से खराब हैं. इस कारण से रिकॉर्डिंग नहीं हो पाई है. वहीं शिकायतकर्ताओं का कहना है कि हमारे साथ कुछ लोग गए थे. उन्होंने वीडियो बनाया था. लेकिन विधायक और उनके लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर मोबाइल चेक कर वीडियो डिलीट करवा दिए. एएसपी शियाज केएम ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के बाद विधायक से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए, लेकिन उन्होंने सीसीटीवी ख़राब होने की बात कही. विश्वविद्यालय थाने में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने कहा कि पीएसओ से पिस्टल छीनने की कोशिश की गई

मामले में विधायक साहब सिंह गुर्जर ने कहा कि कुछ महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर आई थीं. मैंने उनके सामने ही ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए संबंधित असिस्टेंट इंजीनियर से बात की. असिस्टेंट इंजीनियर ने कहा कि वह प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं. लेकिन महिलाएं आज ही ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं। मैंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी बात की। उन्हें पत्र भी लिखा था. महिलाएं हंगामा करने लगीं। बाद में मेरे पीएसओ से पिस्टल छीनने की कोशिश की. उन्हें समझाकर रवाना कर दिया। महिलाएं थीं इसलिए शिकायत नहीं कराई। बाद में इसके एसपी ऑफिस पहुँचने की सूचना मिली, तब पीएसओ को थाने भेजा और लिखित शिकायत दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *